इंस्टाग्राम पर जो दिखता है, वो बिकता है। आजकल इंस्टाग्राम का ही ज़माना है। ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर पाने की होड़ सी मची हुई है। आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को कितनी लाइक्स मिलती हैं, यह बात बहुत हद तक कैप्शन पर भी निर्भर करती हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर हिंदी कैप्शन Hindi Captions for Instagram बहुत ट्रेंड में है। इसलिए हम अपने इस ख़ास ब्लॉग में Instagram Captions in Hindi लेकर आए हैं। अपनी पोस्ट को एक परफेक्ट कैप्शन देने के लिए आप यहाँ से मदद ले सकते हैं।
Love Caption for Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के लिए लव कैप्शन हिंदी में
अगर आप अपने साथ पार्टनर की पिक्चर पोस्ट कर रही हैं तो ऐसे में आपको Romantic Caption for Instagram in Hindi लिखना होता है वहीं
अगर आप अपने साथ पार्टनर की पिक्चर पोस्ट कर रही हैं और आपको Caption for Instagram in Hindi लिखना है, तो Love Captions की इस लिस्ट पर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए।
- मैं तुम्हारे बिना पूरा नहीं हो सकता, मैं दिल हूँ तो तुम उस दिल की धड़कन !
- तुम ही मेरी मंज़िल हो और तुम ही वो रास्ता भी जो मुझे मेरी मंज़िल तक लेकर जाता है !
- जब आप नहीं होते हैं तो मुझे आपकी बहुत याद आती है!
- मेरी ज़िन्दगी का हर पल आपके साथ बहुत खूबसूरत है!
- हमारा रिश्ता टॉम एंड जेरी जैसा होना चाहिए। चाहे हम कितनी ही बार भी लड़ें, हम अलग नहीं होंगे, हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे ! Love Caption for Instagram in Hindi पढ़ने के आगे स्क्रॉल करते रहें!
- मैं हमेशा आप में खुद को देखता हूँ ! आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप मेरे जैसे हैं !
- मैं अपनी साँस तक जिंदगी में आपके साथ रहना चाहता हूँ !
- आप मेरे दिल में अभी और हमेशा के लिए हो ! मैं केवल आपके साथ ही बहुत अच्छा महसूस करता हूँ |
- जब मैं तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ तो मैं अपना सारा गम भूल जाता हूँ !
- मैं हमेशा तुम्हारा खुद से ज्यादा सम्मान करूँगा, क्योंकि तुम्हारा सम्मान ही मेरा सम्मान है !Hindi Captions for Instagram की इस बेहतरीन लिस्ट में आगे पढ़ें हिंदी शायरी कैप्शन (Hindi Shayari Captions)
Hindi Shayari Captions for Instagram | Insta Shayari Caption in Hindi
किसी भी बात को अगर शायराना अंदाज में कहा जाए तो उस बात का वजन बढ़ जाता है। अगर आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कोई बेहतरीन सा शेर लिखना चाहें तो नीचे लिखे Insta Shayari Caption in Hindi, की मदद ले सकते हैं।
- धन भी रखते है गन भी रखते और सुन बेटा, थोड़ा हटके रईयो वरना, ठोकने का ज़िगर भी रखते है।
- वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ, हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हूँ।
- वो समझे थे तमाशा होगा, मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी।
- मेरे स्टाइल की फाइल बंद ही रहने दो, नहीं तो सारे केस वापस ओपन हो जाएँगे।
- प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।
- पैसे का तो पता नहीं PAGLI, पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया है की वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है।
- बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते, मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा है।
- मैंने भी बदल दिए हैं ज़िन्दगी के उसूल अब,जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा।
- भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं
- इतना एटीट्युड मत दिखा जानेमन, क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा,हमारे तेवर गरम है।
ब्लॉग में आगे कुछ मजेदार Funny captions in Hindi जिनकों पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगें।
Instagram Funny captions in Hindi | फनी इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में
कई बार फनी इंस्टाग्राम कैप्शन आपके पोस्ट को और मजेदार और इंगेजिंग बना देते हैं। यहाँ पर हम कुछ Funny captions in Hindi दे रहे हैं, आपको तो बस कॉपी करने हैं।
- हल्दी लगाने की उम्र है मेरी और
लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है !
- फर्क जीने वालों को पड़ता हैं
मैंने तो सिर्फ साँस लेने की आदत डाल रखी हैं।
- परमानेंट पासवर्ड बना लेती मैं तुझे…
पर तेरे लक्षण ही OTP वाले थे!
- इंसान हो तो सच्चे रहो बाकी
झूठे तो बर्तन भी होते है !
- स्टेटस पड़ने के अलावा कुछ और भी काम हैं के नहीं !
- पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस,
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास !
- जिसको भी देखा रोते हुए देखा…
मुझे तो ये मोहब्बत टिशु पेपर कम्पनी की साजिश लगती है !
- अगर आपको कर्म करने से कुछ भी हांसिल नही हो रहा तो
एक बात “कांड” करके अवश्य देखें !
- छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाश लेता हूं,
साइकिल पर चलता हूं फिर भी फोन को फ्लाइट मोड पर डाल लेता हूं !
- पापा – सिगरेट दारू लड़कियां ये सब तुम्हारे दुश्मन हैं
मैं – और जो दुश्मन से डर जाए वो मर्द किस काम का !
आगे हम दे रहे हैं Hindi Quotes for Instagram जिनसे इंस्टाग्राम पर आप अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर सकते हैं ?
Hindi Quotes for Instagram | इंस्टाग्राम के लिए हिंदी कोट्स
आपने अगर वेकेशन या फिर ट्रेवल की पिक्स शेयर की हैं तो कई Hindi Quotes for Instagram भी यहाँ हम दे रहें हैं क्योंकि हर बार दिमाग में नया कैप्शन लाना वाकई मुश्किल का काम है। यहां तक कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी कई बार सिर्फ इमोजी को ही अपना कैप्शन बना लेते हैं। अगर आपको अक्सर Hindi Captions for Instagram की ज़रुरत तो देखिए कुछ बेहतरीन Caption for Insta Hindi.
- देखकर भी नजरअंदाज करते हैं वो
मतलब हम नज़र में तो हैं उनकी
- अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती
- मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तु बता तुझे कोई परेशानी है।
- वक्त-वक्त की बात है, पगली आज ना सही
कुल तू भी मेरे नाम की दीवानी होगी।
- ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं होता
जागो, उठो और उससे खुद बदलो
- दर्द तो नसीब से मिलती है मेरी जान !
औकात तो तुम्हारे भी नहीं मुझे तड़पाने की
- ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही
और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते है
- जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.
- बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना।
- हम ट्रैफिक और प्यार में फंसते नहीं!!
आगे पढ़ें Short Instagram Captions in Hindi ताकि आप अपनी बात को कम से कम शब्दों में कहकर अपना असर लोगों पर जमा सकें।
Short Instagram Captions in Hindi | हिन्दी में शार्ट इंस्टाग्राम कैप्शन
अपनी किसी भी बात को कम से कम शब्दों में कह देना एक तरह की कला है। अगर आप इस कला का इस्तेमाल आने फॉलोवर बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं तो अपने लिए नीचे लिखे Short Instagram Captions in Hindi में से कोई एक चुन सकते हैं।
- ना आज़माइश कर तु पुरे आसमां की सुकून के लिए तो एक छोटी सी खुशी ही काफी हैं,
- ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है… कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह॥
- आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम…कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क और कुछ हम।
- तस्वीरें लेना भी जरूरी है, आईना कभी बीते लम्हें नहीं बताता।
- मत पूछो आशियाना मेरा, मैं हरकत से मुसाफिर और फितरत से आवारा हूं॥
- जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है, चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।
- धूप तो नाम से बदनाम है जनाब, यहाँ लोग एक-दूसरे से ज्यादा ही जलते हैं।
- जिंदगी में परेशान तो हर कोई है साहब, उदासी चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं।
- जब चलना है अपने पैरों पर, तो भरोसा क्यूँ करना गैरों पर?
- ज़िन्दगी WORTH है, व्यर्थ नही।
ब्लॉग में आगे पढ़ते हैं Attitude captions for Instagram in Hindi जिन्हें पढ़कर आपके दोस्तों को थोड़ी सी जलन जरूर महसूस होगी।
Attitude captions for Instagram in Hindi | हिंदी में एटीट्युड कैप्शन
एटीट्युड में रहना आजकल एक यूथ फैशन बन गया है और वैसे भी सोशल मीडिया पर थोड़ा शो ऑफ करना तो बनता ही है। इसलिए Attitude captions for Instagram in Hindi लिखने के लिए यहाँ पढ़ें कुछ आयडिया।
- दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है॥
- जितना प्यारा ये दिन है, उतने प्यारे हम दिखते खुश है लेकिन है हजारों गम।
- सुकून ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!!
- कुछ नहीं मिलता जिंदगी में मेहनत के बगैर
मुझे मेरा साया भी धूप में आने के बाद मिला…!
- इतिहास कलम से नहीं लिखा जाता!
इसके लिए हौसलों की जरूरत होती है।
- एक छोटा सा फसाना अब क्या बताना !
- इस खेल में को खेलने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम_मुस्कुराना!
- समय_समय की बात है, आज आपका है तो उड़ लीजिये, जिस दिन हमारा आयेगा उड़ा देंगे!
- मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं! मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी तलवार नहीं!
- मेरा रुतबा जो कल था, आज भी है, और आगे भी रहेगा… ये attitude है मेरा कोई कोई Calendar नहीं जो हर साल बदल जाये.
Best Captions for Instagram in Hindi – बेस्ट इंस्टाग्राम हिन्दी कैप्शन
इंसान हर जगह अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगा हुआ है तो भला इंस्टाग्राम की दुनिया में बेस्ट देने में कैसे पीछे रहे ? नीचे पढ़ें Best Captions for Instagram in Hindi ताकि आप सोशल मीडिया पर अपना असर कायम रख सकें।
- अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..
- हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है !
- जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है, उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है !
- अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती.
- मजबूत होने में मजा ही तब हैं, जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
- जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया, अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
- हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग हैं, अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे।
- शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस की बात नहीं।
- हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं।
- घायल शेर की साँसे उसकी, दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
- अच्छा हूं तो अच्छा ही रहने दो, बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी।
- दिल में मोहब्बत का होना भी जरूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।
- जितना प्यारा ये दिन है, उतने प्यारे हम दिखते खुश है लेकिन है हजारों गम।
- सुकून ढूंढिए जनाब, ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी!!
- कुछ नहीं मिलता जिंदगी में मेहनत के बगैर, मुझे मेरा साया भी धूप में आने के बाद मिला…!
One Word Caption in Hindi – एक शब्द में इंस्टाग्राम कैप्शन
किसी भी तस्वीर को एक शब्द में परिभाषित करना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नहीं है, यहाँ देखिए One Word Caption in Hindi जो आपकी रीच बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं –
- यारी (yaari)
- डोप (Dope)
- मित्र (Mitr)
- याराना (Yaraana)
- हैंगऑउट (Hangout)
- क़यास (Qayaas)
- हमदम (Humdum)
- बडीज़ (Buddies)
- दोस्ताना (Dostana)
- रॉकस्टार (Rockstar)
- स्वैगर (swagger)
- तशरीह (Tashreeh)
- सैवेज (Savage)
- वंडरलस्ट (Wanderlust)
- झक्कास (Jhakkas)
- मेहरमा (Mehrama)
- हस्टलर (Hustler)
- आशना (Aashnaa)
- न्यू बी (Newbie)
- तब्सुम (Tabasum)
आगे हैं और अधिक Hindi Captions for Instagram जोकि काफी शानदार हैं।
Hindi One Line Caption for Instagram | एक लाइन वाले इंस्टाग्राम हिन्दी कैप्शन
इंस्टाग्राम पर भी आजकल फेसबुक की तरह लंबे-चौड़े कैप्शन लिखने का चलन है। इसके बावजूद अगर कोई अपनी बात एक लाइन में समझा रहा है तो उसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्यूंकि इतनी लम्बी पोस्ट पढ़ने का समय कम ही लोगों के पास होता है। हम आपके लिए यहां One Word Caption in Hindi For instagram लेकर आये हैं।
- ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। … जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
- अपने वजूद पर इतना मत इतरा ए ज़िन्दगी! वो मौत है जो तुझे जीने की मोहलत देती जा रही है!
- बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर।
- ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो।
- हर फैसले नहीं होते, सिक्के उछाल कर; ये दिल के मामले हैं, जरा संभाल कर!
- मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।
- सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो।
- गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे।
- भीड़ से अलग निकलना ही ज़िंदगी है |
- ना तंग कर मुझे, जीने दे ऐ जिन्दगी, तेरी कसम मैं तेरे आगे हार गया.
- एक नकारात्मक दिमाग तुम्हे कभी सकारात्मक ज़िंदगी नहीं दे सकता।
- जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे।
- अच्छे-अच्छे खाते हैं हमें देखकर झटके, क्योंकि अपना स्टाइल है सबसे हटके
- महान काम ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है।
- दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी मेरे सीने पर
- मेरी ज़िन्दगी में ख़ुशी तो ऐसे आती है जैसे Youtube पर 10 सेकिंड की AD
- जो गर्मियों में भी न नहाए, वो मेरा पक्का दोस्त
- ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ, बस बचपन की ज़िद अब समझौतों में बदल जाती है।
- कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि सब्र करने से मिलती हैं।
- घाव तो बहुत हैं बिना दाग के, जो घाव दिल पर हो उसका दाग कैसा?
तो देखा आपने अपनी इन्स्टाग्राम प्रोफाइल को जबरदस्त हिट देने के कितने विकल्प यहाँ मौजूद हैं। इस लेख में Love captions for Instagram in hindi से लेकर Hindi Shayari Caption शामिल किए गए हैं। अगर आपको यहां दिए गए इंस्टाग्राम कैप्शन (Caption for Instagram in Hindi) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।