सनी लियोन फिल्म कैनेडी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल केवल कैनेडी ही एक ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसका ऑफिशियली कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सलेक्शन किया गया है। इतना ही नहीं फिल्म को मिडनाइट स्क्रीनिंग मिली है। फिल्म कैनेडी को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सनी लियोन और राहुल भट्ट अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अपडेट को फेस्टिवल के ऑफिशियल पेज द्वारा शेयर किया गया है। हमने इससे पहले सनी लियोन को कई शो को होस्ट करते हुए देखा है और साथ ही कुछ स्पेशल सॉन्ग्स। वहीं दूसरी ओर अनुराग कश्यप को उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी, अगली आदि के लिए जाना जाता है। कैनेडी एक पुलिस क्राइम फिल्म है और फिल्म को एक साल के अंदर शूट किया गया है।
सनी लियोन ने कैनेडी की तस्वीर की शेयर

सनी लियोन ने कैनेडी की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह साड़ी में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ”लेडी ने कहा है कि यह उनके विश्वास से परे है और यह उनके करियर के सबसे प्राउड मोमेंट में से एक है”। और इसके साथ उन्होंने अनुराग कश्यप को टैग किया है। उन्होंने आगे लिखा, ”आप मेरी रोशनी है, जिसने मुझे इस पार्ट के लिए ऑडिशन करने का मौका दिया। और इसलिए मैं हमेशा आपकी चारली रहूंगी, आपका शुक्रिया चांद तक और वापस। साथ में राहुल भट्ट को टैग करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, आप हमारे कैनेडी हैं और वो जो दुनिया को अपनी परफॉर्मेंस से एज पर रखेंगे, लव या।”
फैंस ने दी सनी को शुभकामनाएं
सनी लियोन के फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी सरप्राइज है। सनी लियोन भारत की सबसे खूबसूरत सेलेब्स में से एक हैं। वह पिछले कुछ सालों से एक्टिंग कर रही हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बनाई है। यहां देखें फैंस ने क्या लिखा –


कैनेडी
कैनेडी को जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह कहानी एक इंसोम्नियाक एक्स पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो दुनिया के लिए मर चुका है लेकिन सिस्टम के लिए अभी भी काम कर रहा है और वह खुद के लिए रिडैंप्शन ढूंढ रहा है।