लिपस्टिक के बिना तो मेकअप कुछ अधूरा सा लगता है। मगर कुछ लोगों की लिपस्टिक लगते ही मिनटों में छूट जाती है, ऐसे में वो लिपस्टिक से ही दूर भागते हैं। हमारी सलाह है कि ऐसे लोगों को मैट लिपस्टिक इस्तेमाल करनी चाहिए। अगर आप कोई लिपस्टिक खरीदना चाहते हैं तो मैट लिपस्टिक को ही चुनें। क्योंकि मैट लिपस्टिक कोई मेस नहीं करती और लंबे समय तक आपके होंठों पर भी आसानी से टिकी रहती है। साथ ही मैट लिपस्टिक (Best Matte Lipstick Shades Under Rs 500) बहुत वर्सटाइल होती हैं। आप इन्हें बेस की तरह भी यूज कर सकती हैं।
कम बजट में बढ़िया ब्रांड के बेस्ट मैट लिपस्टिक शेड्स खरीदने का मूड बना रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर देते है। यहां सबसे साल 2020 की सबसे अच्छी 5 मैट लिपस्टिक की लिस्ट है, आप इनमें से अपना पसंदीदा शेड चुनकर कोई भी मैट लिपस्टिक खरीद सकती हैं और वो भी 500 रुपये की कीमत के अंदर –
लैक्मे का रेड कोट लिपस्टिक शेड MAC के रूबी वू शेड को टक्कर देने के लिए काफी है। अगर आप 500 रुपए के बजट के अंदर ही एक बेस्ट रेड मैट लिपस्टिक की तलाश कर रहे हैं तो बिना किसी शंका के लैक्मे का ये लिपस्टिक शेड ट्राई कर सकते हैं। लैक्मे की ये लिपस्टिक लिप प्राइमर बेस्ड है, जोकि आपके लिप को एक मैट फिनश लुक देगी। ये कलर शेड इंडियन स्कीन टोन पर खूब जंचता है।
यूं तो मेबलीन न्यू यॉर्क कलर सेंसेशनल पाउडर मैट लिपस्टिक के सारे डार्क शेड्स काफी अच्छे हैं, लेकिन हम आपको इस ब्रांड की ‘प्लम परफेक्शन’ लिपस्टिक के लिए सलाह देंगे। ये शेड आपको इतनी आसानी से दूसरे किसी ब्रांड में नहीं मिलेगा और वो भी पाउडर मैट लिपस्टिक का सवाल ही नहीं उठता। खैर ये 500 रुपए के बजट के अंदर मेबलीन की लिपस्टिक बेस्ट मैट लिपस्टिक की रेटिंग में आती हैं और साथ ही ये शेड भी।
Sugar की लिपस्टिक आजकल काफी ट्रेंड में है। खासतौर पर शुगर स्मज मी नॉट लिक्विड लिपस्टिक। यह एक तरह की मैट लिक्विड लिपस्टिक है जो सुबह से लेकर रात तक टिकी रहती है। अगर आपको न्यूड मेकअप लुक अपनाना पसंद है तो इस लिपस्टिक का रस्ट लस्ट शेड आपके लिए एकदम परफेक्ट है। शुगर स्मज मी नॉट लिक्विड लिपस्टिक विटामिन ई युक्त है जो आपके होंठों पर बुरा असर नहीं डालती है।
अगर आप कम बजट में भी जबरदस्त मैट लिपस्टिक खरीदने की इच्छुक है तो कलरबार वेलवेट मैट लिपस्टिक भी ट्राई कर सकते हैं। वैसे तो इसके सारे ही शेड्स एक से बढ़कर एक है लेकिन इसका ब्राउन शेड वाकई कमाल का है। ये लिपस्टिक मैट होने के बावजूद भी आपके होंठों को नर्म और मुलायम रखती है। आपको ये फील ही नहीं होगा कि आपने मैट लिपस्टिक लगाई है लेकिन सामने से देखने पर ये बिल्कुल मैट फिनिश लुक ही देगी।
कम बजट में ये बेस्ट मैट लिपस्टिक है। फेसेस अलटाइम प्रो HD लिक्विड मैट लिपस्टिक की सबसे बड़ी यूएसपी इसका लॉन्ग लास्टिंग मैट फिनिश लुक है। एक स्ट्रोक में ही ये आपके लिप्स पर बड़ी आसानी से स्प्रैड हो जाती है। इसका ये न्यूड शेड आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।