न्यूली वेड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 के दिन बॉयफ्रेंड सोहेल खतुरिया के साथ शादी की थी। एक्ट्रेस के वेडिंग से लेकर उनकी मेहंदी, प्री वेडिंग पार्टी, सूफी नाइट के लुक्स को लोगों ने खूब पसंद किया और शादी के पहले से ही वो सुर्खियों में बनी हुई थी। एक्ट्रेस के वेडिंग लुक्स और हर फंक्शन के लिए आउटफिट के चुनाव ने भी लोगों को खूब इम्प्रेस किया था।
हंसिका ने अपनी शादी के दिन के लिए डिजािनर रिंपल और हरप्रीत द्वारा डिजािन किया गया रेड सिल्क लहंगा पहना था जिसके साथ वी नेक वाला टाई अप ब्लाउज, हेवी वर्क वाला बनारसी दुपट्टा और रेड कलर का ट्यूल वेल मैच किया गया था।
एक्ट्रेस ने अपने हेवी लहंगे के साथ ग्लोईंग बेस, मेटैलिक आईशैडो, स्मोकी आईलिड्स और न्यूड ब्राउन मैट लिप्स मैच किया था और हर मोमेंट और हर तस्वीर में खूबसूरत दिख रही थी।
अब एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट ने हंसिका का तैयार होते हुए बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस हैप्पी, रिलैक्स और स्माइल करते हुए दिख रही हैं।वीडियो में एक्ट्रेस आई मेकअप कराते हुए ब्लैक कॉफी भी पीती दिख रही हैं।
रैविशिंग रेड पोस्ट वेडिंग लुक
हंसिका ने शादी के बाद माता की चौकी के लिए रेड कलर की साड़ी मिरर वर्क बॉर्डर वाली साड़ी स्टाइल की थी। एक्ट्रेस का ये लुक वुड बी ब्राइड्स रिक्रिएट कर सकती हैं।