जब बात सेलेब्स के फैमिली गेट दुगेदर्स की आती है तो कपूर परिवार का नाम और चेहरे सबसे पहले आंखों के सामने आते हैं। करिश्मा कपूर ने एक बार फिर अपने फैमिली गेट टुगेदर की झलक दी है और इस बार भी तस्वीरों में घर के बुजुर्गों से लेकर यंग सेलेब्स तक सभी साथ में स्माइल करते नजर आ रहे हैं।
करिश्मा ने अपने सोशल पोस्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें न्यू पेरेंट्स बने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ करीना कपूर और सैफ अली खान, नीतू कपूर, श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा और जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से डेब्यू कर रहे अगस्त्या भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में अरमान जैन और उनकी पत्नी और आदर जैन भी दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा है, फैम जैम ऑल्वेज द बेस्ट।
काम की बात करें तो करिश्मा कपूर इन दिनों अपने अभिनय देव द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ब्राउन के लिए चर्चा में हैं। ब्राउन अकेला ऐसा वेब शो है जिसे फरवरी में होने वाले बर्लिन मार्केट सेलेक्ट 2023 के लिए चुना गया है। इस थ्रिलर नियो-नॉयर वेब सीरीज में करिश्मा रीता ब्राउन की भूमिका में दिखेंगी।