भाई बड़ा हो या छोटा, हमेशा हम उसके दिल के करीब होते हैं और वह हमारे दिल के करीब होता है। उसकी शैतानियां, हमारे रूठ जाने पर उसका मनाना, हमारी जीत पर जश्न मनाना और हार पर सबके सामने बोलना ये मेरी super sister है और अकेले में ज़ोर ज़ोर से हंसना। यहीं सब तो करते हैं भाई। अगर दुनिया में कोई हर वक़्त हमारे आँसुओं को पोंछने को तैयार रहता है वह भी बिना किसी शर्त के तो वह है भाई।
1. भाई के जैसा प्यार और कोई नहीं कर सकता
2. आखिर वही तो है जो हमारी बातें समझ सकता है।
3. भगवान का भेजा हुआ स्पेशल gift है वह।
4. दूर होकर भी सबसे करीब वह
5. भाई जितने पंगे कोई नहीं लेता
6. प्यार के साथ साथ तानें भी तैयार रहते हैं
यह भी पढ़ें: 17 चीजें जो आप अपनी छोटी बहन से ही सीख सकती हैं
यह भी पढ़ें: ये 11 बातें आती हैं मन में जब बड़ी बहन की शादी होती है