पढ़ाई पूरी हो गई और अब आपका करियर भी settled है, तो अब? अब वो समय आ गया है जब मम्मी-डैडी अपनी गुड़िया के लिए एक अच्छा राजकुमार ढूंढ़कर उसकी शादी करेंगे। पर शादी करना वाकई गुड्डा-गुड़िया का खेल नहीं है दोस्त! आपको अंदाज़ा भी नहीं होगा कि शादी करना जितना खूबसूरत लगता है, शादी फिक्स करने में उतना ही झोल है। ये ‘लड़की देखने’ का जो बोरिंग और गैर-ज़रूरी-सा लगने वाला process है ना…उफ़्फ़!! कितना उबाऊ होता है। लोग आपको देखने आएंगे और फिर शुरू होगा सवाल जवाबों, नकली हंसी का सिलसिला… हम आपको बता रहे हैं वो बेफ़िज़ूल बातें जो रिश्ता फिक्स करते वक्त एक लड़की या उसके घरवालों से कही जाती हैं-
1. ओह! यही है आपकी लड़की?
जी…कहते तो यही हैं… क्या फालतू का सवाल है!! जैसे बिना फोटो देखे ही लड़की देखने आ गए या लड़की के बजाए आलिया भट्ट की फोटो देखी थी।
2. कहां से पढ़ी है, क्या किया है?
बायोडाटा क्या रद्दी में बेच दिया? एक बार पढ़कर आना था .. 🙁
3. हमारे ‘प्रशांत’ के साथ ठीक लगेगी?
लड़कियों! यहां आप ये न सोचें कि वो आपसे ऐसा पूछ रहे हैं, यहां सीधा मतलब ये है कि आप कहीं न कहीं उनके बेटे के साथ अनफिट लग रही हैं।
4. थोड़ी फॉर्वर्ड है..
मतलब थोड़ी एक्ट्रा मॉडर्न है या डॉमिनेटिंग है..ज़रा सी बात क्या कर ली…ये तो कुछ और ही समझने लगे!! एकदम गूंगी बहू ही चाहिए क्या?
5. फोटो में थोड़ी अलग लग रही थी, उसमें ज्यादा लंबी लगी
मतलब आपकी फोटो ओके है पर आप…पता नहीं। यहां आपकी नाप-तोल शुरू।
6. सब तो ठीक है, बस थोड़ी हेल्दी है 🙂 🙂
यहां हेल्दी का मतलब हेल्दी बिल्कुल नहीं है…. हेल्दी मतलब मोटी..बोले तो कॉलेस्ट्रॉल की फैक्ट्री।
7. हॉबीज़ क्या-क्या हैं बेटा?
हां, आज बता दो.. शादी के बाद तो भूल ही जाना। एक बात और, आपकी हॉबीज़ से आपका कैरेक्टर स्केच भी तैयार होगा।
8. सर्जन है, वो तो ठीक है..पर खाना बनाना तो आता होगा न?
मतलब साफ है, आप डॉक्टर हों या सीईओ.. रोटियां बेलनी आनी ही चाहिए।
9. वैसे क्या-क्या बनाना आता है?
भरता, बिरयानी, कोरमा..सब कुछ। आपका बनाऊं क्या? Huh!!
10. ऑफिस की टाइमिंग क्या है बेटी?
सीधे पूछो घर में कितनी देर रहोगी? और अगर आपकी टाइमिंग 10 से 6 नहीं है फिर तो मुश्किल है। वैसे टीचर हो तो मामला थोड़ा आसान है…
11. अच्छा, बच्चे पसंद हैं तुम्हें?
हां, बहुत पसंद हैं जी। आप कहें तो मोहल्ले के सारे चिंटू-पिंटू को ले आऊं अपने साथ।
12. लोग तो 20 लाख लेकर पीछे पड़े हैं..
सीधे-सीधे नहीं बोलते कि लड़के की मार्केट वैल्यू 20 लाख है, ज्यादा compromise नहीं हो पाएगा।
13. हमें तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, अब बेटा जैसा चाहे..
तो अभी तक आप केबीसी क्यों खेल रहे थे? और आपके बेटे के साथ मुझे रहना है या नहीं ये तो मैं भी डिसाइड करूंगी न। Well, थैंक्स! मुझे कुछ दिन और ज़िंदा छोड़ने के लिए। :-/
GIFs: tumblr.com, giphy.com