हल्दी से पहले काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में काजल मिंट कलर के सूट में नज़र आ रही थीं, जिस पर फ्लोरल डिज़ाइन बना हुआ था। उन्होंने अपने सिंपल आउटफिट को स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया। अपने मेकअप लुक को मिनिमल रखते हुए उन्होंने मेट न्यूड लिप्स का चयन किया और साथ में काजल या फिर आइलाइनर का इस्तेमाल भी नहीं किया।
काजल अग्रवाल की तरह अगर आप भी खूबसूरत ग्लोइंग लुक चाहती हैं तो MyGlamm के ये प्रोडक्ट्स ज़रूर ट्राई करें।
वापस से काजल और गौतम की शादी पर आते हैं। दरअसल, काजल के साथ-साथ गौतम ने भी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। गौतम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”शादी के फंक्शन शुरू करने से पहले शांती का पल।”
इससे पहले दशहरा पर भी काजल ने अपने होने वाले पति गौतम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने फैन्स को दशहरा की शुभकामनाएं भी दी थीं। इन तस्वीरों में एक ओर जहां काजल टील कलर के शरारा सेट में दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर गौतम ब्लैक कलर के कुर्ते पजामें में बहुत ही स्मार्ट लग रहे हैं।
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में काजल ने फैन्स को अपनी शादी की जानकारी देते हुए चौंका दिया था। काजल ने एक स्टेटमेट शेयर की थी। इसमें लिखा था, ”मैं आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुश हूं कि मैं इस महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू के साथ शादी कर रही हूं। हम दोनों मुंबई में एक छोटे से कार्यक्रम में शादी कर रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी ने कई तरह से हमें प्रभावित किया है लेकिन हम अपने जीवन को एक साथ शुरू करने के लिए रोमांचित हैं और हम जानते हैं कि आप हमें शुभकामनाएं भेज रहे हैं और हमारे लिए खुश हैं।”