ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
photoshoot

प्री वेडिंग फोटोशूट में दूल्हा और दुल्हन के साथ दिखा सांप, बड़ी अनोखी है ये लव स्टोरी

शादी के पहले प्री वेडिंग फोटोशूट लगभग ऐसा ट्रेंड है जिसे शायद ही कोई वुड बी कपल मिस करना चाहता है। लोकेशन में हरी भरी वादियों से लेकर समुद्री किनारा, नाव, पहाड़ या कुछ भी खूबसूरत हो सकता है। फोटोशूट का थीम और फील पूरी तरह से कपल और कैमरामैन की क्रिएटिविटी होती है। लेकिन, हाल ही में एक यंग कपल ने अपने प्री वेडिंग फोटोशूट का थीम कुछ ऐसा रखा है जो सोशल मीडिया यूजर के रौंगटे खड़े करने के लिए काफी है। इस कपल ने अपने फोटोशूट में नाग सांप को जगह दी है और ये कुछ ऐसा है जिसे सोचकर भी लोगों की चीख निकल जाती है। 

दरअसल ट्विटर पर विवेक नामक एक यूजर ने एक फोटोशूट की कई तस्वीरें डाली हैं जो कि एक फोटो स्टोरी की तरह बनाई गई है। तस्वीरों में एक वुड बी कपल के साथ कई तस्वीरों में सांप भी दिख रहा है। तस्वीरों की शुरुआत एक लड़की के घर के पीछे के गार्डन एरिया में घूमते हुए है। फिर उसे एक सांप दिखता है और वो सांप को भगाने के लिए कॉल करती है। सांप को वहां से ले जाने के लिए जो लड़का आता है, वो लड़की को पसंद आता है। सांप को पकड़ने के बाद दोनों दोस्त बनते हैं और फिर प्यार की शुरुआत होती है।  ऐसी जानकारी है कि ये कपल श्रीलंका का है और तस्वीरों में दिख रहा ग्रूम पेशे से स्नेक रेस्क्यूअर है। 

साभार- इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर कई लोग इस फोटोशूट का काफी मजाक बना रहे हैं। ट्विटर थ्रेड पर कोई नाग ने बना दी जोड़ी लिख रहा है, तो किसी ने इन तस्वीरों को ऑस्कर में भेजने लायक बताया है। एक यूजर ने लिखा है, नाग ने बिना काटे ही लड़के की जिंदगी में जहर भर दी है। 

कपल का मिलना तो अपने आप में काफी रोचक है, लेकिन इस बात पर ही वेडिंग फोटोशूट की थीम रखना और इसके लिए कई तस्वीरों में सांप को जगह देना ये दिखाता है कि वेडिंग फोटोशूट में कपल्स कितने तरह के एक्सपेरिंट करने के लिए तैयार होते हैं। आपको ये फोटोशूट आइडिया कैसा लगा, कमेंट ,सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

ADVERTISEMENT

वेडिंग गाउन की जगह मॉडल ने शादी पर पहना पैंट सूट, ब्राइडल लुक में दुल्हन लग रही है टॉप नॉच
इस वेडिंग ड्रेस ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सजे हैं 50 हजार से ज्यादा Swarovski क्रिस्टल्स

02 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT