ADVERTISEMENT
home / फैशन
बॉयफ्रेंड शर्ट के बारे में सुना आपने? अगर नहीं तो इन सेलिब्रिटीज को फाॅलो करें

बॉयफ्रेंड शर्ट के बारे में सुना आपने? अगर नहीं तो इन सेलिब्रिटीज को फाॅलो करें

क्या आपने बॉयफ्रेंड शर्ट के बारे में सुना है। नहीं… नहीं… इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप अपने बॉयफ्रेंड की शर्ट पहन लें। इस शर्ट को वो लड़कियां भी पहन सकती हैं जिनके बॉयफ्रेंड नहीं हैं। दरअसल ये थाइज तक की एक लूज शर्ट होती है, जिसे आज कल सेलिब्रिटीज खूब पहन रहे हैं। इस फैशन की शुरुआत शर्ट, पेंट और ब्लेजर जैसे कपडे बॉयफ्रेंड से उधार लेकर पहनने से हुई थी, मगर आज ये एक फुल फ्लैज फैशन के तौर पर सेलिब्रिटीज के बीच ट्रेंड कर रही है। दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो इस फैशन ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। बॉयफ्रेंड शर्ट्स पहनने में बहुत ही स्टाइलिश लुक देती हैं। चलिये आपको बताते हैं कि किस तरह से आप भी इन सेलिब्रिटीज को फाॅलो करके बॉयफ्रेंड शर्ट के लुक को कैरी कर सकती हैं।

दीपिका का व्हाइट टशन

Deepika padukone in Boyefriend Shirt

इस व्हाइट कलर की बॉयफ्रेंड शर्ट में दीपिका काफी हॉट लग रही हैं। इस व्हाइट बॉयफ्रेंड शर्ट के साथ दीपिका ने कम्पलीट ब्लैक लुक कैरी किया है। जीन्स से लेकर बूट्स, हैंडबैग और सनग्लासेस सब ब्लैक कलर का। आप भी दीपिका पादुकोण की तरह बॉयफ्रैंड शर्ट कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं औरों से हटकर।

आलिया का हाॅट अवतार

Alia Boyfriend tshirt

ADVERTISEMENT

आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड शर्ट को जरा अलग अंदाज से पहना हुआ है। इस लूज सी शर्ट को आलिया ने मिडी के ऊपर कैरी किया है। जिसमें वो काफी सेक्सी नजर आ रही हैं। इसलिए अगर आप भी आलिया की तरह हॉट दिखना पसंद करती हैं तो बॉयफ्रेंड शर्ट को कुछ इसी अंदाज में ट्राई कर सकती हैं।     

सोनम कपूर का एयरपोर्ट लुक

Sonam Boyfriend tshirt

ये फोटो उस समय की है जब सोनम कपूर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी। हम- आप हों या कोई सेलिब्रिटी, सफर करते समय हर कोई आरामदायक कपड़े ही पहनना चाहता है। सोनम ने भी बड़े ही कम्फर्टेबल अंदाज में थाईज तक के बूट्स के साथ इस बॉयफ्रेंड शर्ट को कैरी किया है। अगर आप सिर्फ शर्ट नहीं पहनना चाहती हैं तो इसके नीचे ब्लैक कलर की जीन्स भी पहन सकती हैं।

रिया का डेनिम प्रेम

Reha Chakrobarty Boyfriend Shirt

ADVERTISEMENT

स्विमिंग पूल के पास बैठी रिया चक्रवर्ती ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ डेनिम की इस बॉयफ्रेंड शर्ट को कैरी किया हुआ है। रिया ने इस शर्ट को मल्टीकलर ड्रेस के ऊपर पहना है और साथ में ब्लैक कलर के बूट्स भी मैच किये हैं। आप भी रिया की तरह अपने लिए डेनिम की बॉयफ्रेंड शर्ट खरीद सकती हैं और इसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती हैं।   

आशा नेगी का ब्लैक एंड वाइट लुक

Asha Negi Boyfriend Shirt

टेलीविजन स्टार आशा नेगी ने कुछ समय पहले इस बॉयफ्रेंड शर्ट में अपना एक फोटोशूट कराया था। फोटो भले ही ब्लैक एंड वाइट हो मगर आशा नेगी को देखकर तो यही लग रहा है कि इस बॉयफ्रेंड शर्ट में काफी रंग समाये हुए हैं। आप भी आशा के इस बॉयफ्रैंड शर्ट लुक को फाॅलो कर सकती हैं।

इमेज सोर्सः Instagram

ADVERTISEMENT

इन्हें भी पढ़ें

क्या सोनम कपूर की शादी में उनका ब्राइडल मेकअप करेंगी ये मेकअप आर्टिस्ट

अगर आपकी हाइट भी है आलिया की तरह शॉर्ट तो अपनाएं कुछ खास फैशन फंडे

जानें क्या है इस उम्र में भी रवीना टंडन के ग्लैमरस और कूल रहने का सीक्रेट

ADVERTISEMENT

डिजाइनर अनीता डोंगरे ने ‘एंड’ के जरिए पेश किया खास समर कलेक्शन

27 Apr 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT