home / रिलेशनशिप
हर कपल को रिलेशनशिप की शुरुआत में ही सेट कर लेनी चाहिए ये बाउंड्रीज

हर कपल को रिलेशनशिप की शुरुआत में ही सेट कर लेनी चाहिए ये बाउंड्रीज

बॉलीवुड की फिल्में देखकर बढ़े होते हुए हमें ये तो समझ आ गया है कि प्यार और जंग में सब जायज होता है लेकिन हम आपको सच बताते हैं कि असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता है। प्यार का मतलब ये नहीं है कि आप अपने प्रिंसिपल को एक साइड करके अपने पार्टनर की हर बात पर भरोसा कर लें। इस वजह से जरूरी है कि आप अपने रिश्ते की शुरुआत में ही कुछ बाउंड्रीज को सेट कर लें ताकि बाद में आपको या फिर आपके पार्टनर को डिसअपॉइंटमेंट ना हो। अगर आपको नहीं पता कि कहां से शुरुआत करनी चाहिए तो हम यहां आपको कुछ ऐसी बाउंड्रीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने रिश्ते की शुरुआत में ही रख लेना चाहिए।

पैसा मायने रखता है

हम समझते हैं कि रिलेशनशिप की शुरुआत में ही पैसों के बारे में बात करना काफी ऑकवर्ड फील करवा सकता है लेकिन ये करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप नियमित डेट्स पर जाते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर बात करनी चाहिए। आपको एक दूसरे को बताना चाहिए कि क्या आप बिल स्प्लिट करना चाहते हैं या फिर आप हर महीने कितना पैसा इस पर खर्च करना चाहते हैं या कर सकते हैं ताकि आपका रिलेशनशिप स्मूथली चले। हम जानते हैं कि ये बात थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन अगर आप सिक्योर महसूस करना चाहते हैं तो आपको पैसों के बारे में बात करनी चाहिए। आप खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालने चाहेंगे जिसकी वजह से आपको पैसों को लेकर anxious महसूस हो।

पास्ट लाइफ

आपको अपने पार्टनर के पास्ट रिलेशनशिप के बारे में तभी बात करनी चाहिए अगर उन्हें इसके बारे में बात करने में कोई दिक्कत ना हो। हम जानते हैं कि आपको इसके बारे में जानने की इच्छा होगी लेकिन अगर आप उनसे उनके पुराने रिलेशनशिप के बारे में बहुत सारे सवाल करेंगे तो वो चीजों को खराब कर सकता है। इसी तरह से अगर आप अपने पास्ट के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं तो पार्टनर को शुरुआत में ही ये चीज क्लीयर कर दें। इसस तरह से आप दोनों को पता रहेगा कि आपके पार्टनर को किस चीज से परेशानी हो सकती है।

पर्सनल स्पेस

जिसने भी आपसे कभी भी कहा है कि एक रिलेशनशिप में किसी को पर्सनल स्पेस की जरूरत नहीं होती है तो वो पूरी तरह से गलत हैं। एक स्वस्थ रिलेशनशिप वो ही होता है, जहां दो लोग एक दूसरे की इज्जत करते हैं और एक दूसरे के प्राइवेट स्पेस की कद्र करते हैं। अगर आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं तो इसके बारे में अपने पार्टनर को बताएं और बाउंड्री सेट करें।

ADVERTISEMENT

वर्क लाइफ

काम आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है और आप चाहेंगे कि आपका पार्टनर आपके काम को समझें। इस वजह से अपने काम के समय, सपनों के बारे में पार्टनर को बताएं, ताकि आप हेल्दी बाउंड्री सेट कर सकें। हर एक प्रोफेशन या फिर बिजनेस अलग होता है और आप चाहेंगे कि आप और आपका पार्टनर सेम पेज पर हो। इस वजह से उन्हें अपने काम के बारे में समझाएं।

बेडरूम टॉक्स

कई बार सेफ वर्ड्स का बेडरूम में इस्तेमाल करना काफी नहीं होता है। कई बार कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं जो आपको अनकंफर्टेबल बना देती हैं और इस वजह से उन चीजों के बारे में अपने पार्टनर से बात करें। फिजिकल कनेक्शन को लेकर हर किसी की जरूरतें अलग होती हैं। कुछ लोगों को सेक्स, कुछ अन्य लोगों से ज्यादा चाहिए होता है और कुछ लोगों को PDA पसंद नहीं होता है। इस वजह से अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें।

25 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text