बॉलीवुड सेलेब्स में भी दीपवीर को बधाई देने की लगी होड़, जानें किसने कैसे दी बधाई
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी संपन्न होने के दो दिनों के बाद दीपवीर ने अपनी शादी की पहली फोटोज़ शेयर की। हाई सिक्योरिटी इंतेज़ाम के कारण फ़ोन एक्टिविटीज़ पूरी तरह से प्रतिबंधित थीं। ऐसे में वेडिंग अटेंड करने वाले गेस्ट भी वहां की फोटोज़ शेयर नहीं कर पाये थे। काफी इंतज़ार के बाद हमें उनका खूबसूरत वेडिंग लुक देखने को मिला। दीपिका और रणवीर दोनों ही ने अपने- अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रात 8 बजे अपनी शादी की तस्वीरें अपने फ्रेंड्स और फैंस के साथ शेयर कीं। इनकी फोटोग्राफ्स की खास बात यह थी कि यह दोनों ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अपनी शादी के फोटोज़ में बेहद स्टनिंग और खुश दिखाई दे रहे थे। बॉलीवुड में यह फोटोग्राफ रिलीज़ होने के कुछ सेकेंड्स में ही बधाई देने वालों का तांता लग गया।
एक लंबे इंतजार के बाद दीपिका और रणवीर की शादी के फोटो रिलीज़ होने के बाद इनके फैंस तो बहुत ही ज्यादा एक्साइट हो गए, दूसरी तरफ बॉलीवुड के बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज़ में भी इन्हें बधाई देने के लिए होड़ लग गई। इन सेलिब्रिटीज़ को बधाई देने वालों में बॉलीवुड से ज्यादातर सभी स्टार्स शामिल थे। बॉलीवुड के एक्टर्स और डायरेक्टर्स की बधाइयां देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे फैंस ही नहीं बल्कि वो सब भी बेसब्री से दीपवीर की फोटोज़ का इंतज़ार कर रहे थे। आप भी देखें कि किस बॉलीवुड एक्टर ने दीपवीर को दी गई बधाई में क्या कहा और कैसी- कैसी दुआ मिलीं हमारे इस क्यूटेस्ट न्यूली मैरिड कपल को…
1. अर्जुन कपूर ने लिखा जश्न-ए-इश्का
Jashn E Ishqa https://t.co/5FTTMdwwiO
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 15, 2018
स्रोत: ट्विटर
2. आलिया भट्ट ने उन्हें बताया स्टनर्स
स्रोत: इंस्टाग्राम
3. अर्जुन रामपाल
स्रोत: इंस्टाग्राम
4. वरुण धवन ने दिल से दी बधाई
स्रोत: इंस्टाग्राम
5. परिणीति चोपड़ा ने कहा बहुत सारा प्यार और ढेर सारी बधाइयां दीपवीर को
स्रोत: इंस्टाग्राम
6. निताशा गौरव (रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट )
स्रोत: इंस्टाग्राम
7. नेहा धुपिया ने हैश टैग लगते हुए कहा हमेशा खुश रहें ये दीपिका और रणवीर
स्रोत: इंस्टाग्राम
8. श्रद्धा कपूर
स्रोत: इंस्टाग्राम
9. मौनी रॉय
स्रोत: इंस्टाग्राम
10. करण जौहर
Love and happiness forever…..these are such a full of pyaar wala pictures! For those of us who don’t have a life partner it’s a very “haiiiiiiiii” wala feeling! https://t.co/h1dtYel2be
— Karan Johar (@karanjohar) November 15, 2018
स्रोत: ट्विटर
11. अनुष्का शर्मा
Wishing you both a world of happiness and a beautiful journey together. May the love & respect you have in each other, grow leaps and bounds. And welcome to the club 😁💜👫@RanveerOfficial @deepikapadukone
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 15, 2018
स्रोत: ट्विटर
12. शानू शर्मा
स्रोत: इंस्टाग्राम
13. कैटरीना कैफ
14. अंकिता कोंवर
स्रोत: इंस्टाग्राम
15. फराह खान
16. जैकी भगनानी ने बधाई देते हुए लिखा लॉट्स ऑफ़ लव एंड हैप्पीनेस
स्रोत: इंस्टाग्राम
दीपवीर की शादी से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें :
दीपवीर को बधाई : देखें, दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की शादी की पहली वायरल फोटो
दीपवीर: शादी के बाद अपने ससुरजी के मज़ाक से क्यों शर्मा गईं दीपिका ?
अपनी फिल्मों से भी ज्यादा शादी में मस्त लग रही हैं मस्तानी दुल्हन दीपिका पादुकोण
DeepVeer की शादी में हो सकती हैं ऐसी 8 फनी बातें