दो दिन से चल रहे प्री इंगेजमेंट सेलिब्रेशन के बाद आखिरकार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई हो ही गई। पिछले कई दिनों से इंस्टाग्राम इस सेलिब्रेशन की पिक्चर्स से भरा हुआ है। हम इनके प्री इंगेजमेंट सेलिब्रेशन की पिक्चर्स तो देख चुके मगर अब बारी है सगाई की तस्वीरों की। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में मेहमान बनकर आए एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सितारों को देखकर लग रहा था मानो सितारों ने जमीं पर अपनी चमक बिखेर दी हो। आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा और नीता अंबानी, ईशा अंबानी के साथ- साथ इस सेलिब्रेशन की सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन श्लोका मेहता के डिजाइनर आउटफिट्स तो बस देखते ही बन रहे थे। चलिए आपको भी दिखते हैं इस इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के मौके पर सेलिब्रिटीज़ के लुक्स।
ब्राइड- टू- बी श्लोका मेहता
सगाई का मौका किसी भी लड़की के लिए बहुत खास होता है। श्लोका मेहता ने भी इस खास मौके पर डिजाइनर अबू जानी- संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ पिंक लहंगा पहना था। श्लोका मेहता के इस लहंगे में फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी के साथ गोल्ड और सिल्वर धागे का काम था। बात करें जूलरी की तो इस लहंगे के साथ श्लोका मेहता ने डायमंड का सिंपल नैकपीस, इयररिंग्स और मांगटीका मैच किया था, जो उनके लुक को काफी एलिगेंट बना रहा था।
नीता अंबानी और ईशा अंबानी
श्लोका मेहता के साथ ही उनकी होने वाली सास नीता अंबानी और ननद ईशा अंबानी ने भी और डिजाइनर अबू जानी- संदीप खोसला के डिजाइन किये हुए आउटफिट्स ही पहने थे। जहां नीता अंबानी ने इस मौके के लिए मरून और गोल्ड फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी वाली साड़ी के साथ डायमंड जूलरी कैरी की थी, वहीं ईशा अंबानी ने फ्लोरल लहंगे के साथ क्रिस्टल वर्क का ब्लाउज पहना था। ईशा ने इस आउटफिट के साथ एमराल्ड और डायमंड मैचिंग जूलरी पहनी थी।
दि गॉर्जियस श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने इस ग्रैंड पार्टी के लिए ब्लू कलर का लहंगा चुना, जिसे डिजाइन किया था डिजाइनर क्रेशा बजाज ने। इस लहंगे के साथ अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए श्रद्धा ने पर्ल- डायमंड की इयररिंग्स और मांगटीका कैरी किया था।
गोल्डन गर्ल आलिया भट्ट
इस खास शाम के लिए आलिया भट्ट पहली बार ग्लिटरी गोल्डन लहंगे में नजर आईं। इसके साथ ज्यादा जूलरी कैरी न करते हुए आलिया ने सिर्फ इयररिंग्स पहने थे, जिनमें उनका लुक काफी एलिगेंट लग रहा था।
ऐश्वर्या राय बच्चन
हमेशा की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक काफी रॉयल था। ऐश्वर्या ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन ही हुई गोल्ड एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी पहनी थी वहीं आराध्या बच्चन ने भी पिंक कलर की लहंगा चोली पहनी थी जिसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था।
सदाबहार रेखा
अपने चार्म और खूबसूरती से आज भी सबको घायल कर देने वाली सदाबहार एक्ट्रेस रेखा इस मौके पर गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं। हमेशा की तरह मांग में सिन्दूर और अपनी सिग्नेचर मरून लिपस्टिक में रेखा काफी खूबसूरत लग रही थी।
ब्यूटीफुल ट्रायो- सिद्धार्थ, परिणीति और आदित्य
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर ने साथ में एंट्री ली। डिजाइनर शांतनु और निखिल की डिजाइन की हुई ब्लैक एंड व्हाइट धोती साड़ी में परिणीति काफी स्टाइलिश लग रही थीं वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर भी अपने आउटफिट्स में काफी डैशिंग लग रहे थे।
गौरी खान
इस खूबसूरत शाम के लिए शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई सिल्वर एंड ओल्ड रोज़ गोटा एम्ब्रॉइडर्ड साड़ी पहनी थी, जिसमें वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
आकाश अंबानी के प्री इंगेजमेंट सेलिब्रेशन में किस सेलिब्रिटी का लुक रहा बेस्ट, देखें तस्वीरें
इस शादी सीजन अपनी साड़ी को दें डिफरेंट लुक, स्टाइल करें कुछ हटकर
सीधी- सादी भूमि पेडनेकर हुईं बोल्ड, लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा हाॅट एंड सेक्सी अवतार