ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
बाॅलीवुड स्टार्स के अजब- गजब फोबिया, किसी को लिफ्ट तो किसी को टमाटर से लगता है डर

बाॅलीवुड स्टार्स के अजब- गजब फोबिया, किसी को लिफ्ट तो किसी को टमाटर से लगता है डर

डर हर किसी को लगता है। किसी को छिपकली से, तो किसी को अंधेरे से, किसी को कॉकरोच से तो किसी को ऊंचाई से। बॉलीवुड फिल्मों में 10- 10 गुंडों की पिटाई करने वाले हीरो और उसका साथ देने वाली हीरोइन को भी असल ज़िंदगी में किसी न किसी चीज़ से डर ज़रूर लगता है। हमारी और आपकी तरह इन बॉलीवुड सितारों को भी कई चीज़ों का फोबिया होता है। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिनके बारे में जानकर आपको विश्वास भी नहीं होगा। हम आपको यहां बॉलीवुड स्टार्स और उनके ऐसे ही कुछ फोबिया के बारे में बता रहे हैं।

फलों से डर

बदलते मौसम के साथ सीज़नल फलों का इंतज़ार भी बढ़ जाता है। जैसे गर्मियां आते ही आम, तरबूज़, खरबूज़ आदि का इंतज़ार और सर्दियां आते ही, संतरे और स्ट्रॉबेरी का इंतज़ार। मगर क्या आप सोच सकते हैं कि किसी को इन फलों का भी फोबिया हो सकता है। जी हां जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन को फलों से फोबिया है। एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी फल नहीं खाए, क्योंकि उन्हें फलों की तरफ देखना भी पसंद नहीं।

Bollywood Stars and their Phobia- Abhishek

लिफ्ट का डर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। आपको बता दें कि रांझणा गर्ल को एलिवेटर्स यानि लिफ्ट से काफी डर लगता है। सोनम के मुताबिक वो लिफ्ट से जाने के बजाए सीढ़ियों से जाना अधिक पसंद करती हैं। अगर लिफ्ट में जाने की ज़रूरत भी पड़ी तो वो लिफ्ट के अंदर कोने में खड़े रहकर अपने फ्लोर का इंतज़ार करती हैं। सोनम खासतौर पर उस समय लिफ्ट में जाना बिलकुल भी पसंद नहीं करती जब वो किसी तरह के तनाव में हों।

ADVERTISEMENT

Bollywood Stars and their Phobia- Sonam

कॉकरोच का फोबिया

आपने अक्सर लड़कियों को कॉकरोच से डरते हुए तो देखा होगा, मगर क्या आप सोच सकते हैं किसी लड़के को भी कॉकरोच से डर लगता होगा। कपूर खानदान के चिराग और ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर को कॉकरोच का फोबिया है। रणबीर कपूर अपने घर पर एक भी कॉकरोच और मकड़ी सहन नहीं कर सकते। अपने इस डर को रणबीर ने एक बार प्रियंका चोपड़ा के साथ भी साझा किया था।

Bollywood Stars and their Phobia- Ranbir

अंधेरा! कभी नहीं

हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें अंधेरे से डर लगता है। बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट भी उन्हीं में से एक हैं। अंधेरे को लेकर आलिया पर डर इस कदर हावी है कि वो रात में भी अपने कमरे में धीमी लाइट जलाकर और थोड़े से पर्दे खोलकर ही सोती हैं।

ADVERTISEMENT

Bollywood Stars and their Phobia- Alia

टमाटर से कैसा डर

क्या आप सोच सकते हैं, जिस टमाटर को लेकर दो देशों के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ जाती है और जो टमाटर सेहत और खूबसूरती के ख़ज़ाने से भरा होता है, उससे भी किसी को डर लग सकता है। ये कोई बनी- बनाई कहानी नहीं बल्कि सच है। बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ को टमाटर का फोबिया है। कैटरीना का ये फोबिया उस समय और ज्यादा बढ़ गया जब फिल्म “ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा” में ‘टोमेटीनो फेस्टिवल’ का शूट किया गया था। हालांकि उस समय कटरीना अपनी एक्टिंग के पीछे असल भावों को छुपाने में कामयाब हो गई थीं।

Bollywood Stars and their Phobia- katrina

इमेज सोर्सः Instagram

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें-

इशिता से लेकर प्रेरणा तक टीवी की ये बहुएं ले चुकी हैं ब्यूटी काॅन्टेस्ट में हिस्सा, देखें तस्वीरें

श्रद्धा कपूर बाॅयफ्रेंड संग करने जा रही हैं शादी, जल्द बजेगी शक्ति कपूर के घर शहनाई

करीना के बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुए पति सैफ अली खान तो बेबो ने चुप्पी तोड़कर दिया ये जवाब

ADVERTISEMENT
23 Mar 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT