October में कई एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बात की गारंटी तो हम देते हैं कि आप अक्टूबर महीने के दिनों में बोर बिल्कुल भी नहीं होंगे। क्योंकि अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ तक की अलग-अलग जोनर पर बेस्ट फिल्में आपका दिन बना देंगी। आपकी सुविधा के लिए हम इस महीने बड़े पर्दे पर आने नई और बड़ी फिल्मों की लिस्ट आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें से आप अपनी पसंदीदा फिल्म शॉर्टलिस्ट करके देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं।
अक्टूबर 2023 में रीलिज होने वाली फिल्में | Bollywood movies releasing in October 2023
अगस्त और सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता के बाद, यहां एक झलक है कि मूवी लवर्स अक्टूबर में क्या उम्मीद कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस महीने रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट पर –
1. दोनों (Dono)

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इस फिल्म से ही दोनों एक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। राजवीर और पलोमा दोनों के अभिनय की शुरुआत है। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने किया है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के गाने अभी से हिट हो रहे हैं।
2. मिशन रानीगंज (Mission Raniganj)

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह फिल्म दिवंगत जसवन्त सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले सफल कोयला खदान रेस्क्यू मिशन को लीड किया था। फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांचक है।
3. थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming)

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का निर्देशन करण बुलानी ने किया है, जो उनके निर्देशन में पहली फिल्म है और रिया कपूर द्वारा निर्मित है। ये फिल्म भी 6 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक गर्ल ग्रुप और उनके सेक्स से निपटने के तरीके के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आपने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ वेबसीरिज देखी है तो समझ लीजिए ये फिल्म कुछ इसी तरह के सब्जेक्ट पर बेस्ड है।
4. यारियां 2 (Yaariyan 2)

साल 2014 में आई हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘यारियां’ ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता था। यारियां 2 उसी का सेकंड इन्सटॉलमेंट है, जिसे राधिका राव और विनय सपरु द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मीजान जाफरी और पर्ल वि पूरी, मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। भूशम कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज की जाएगी।
5. तेजस (Tejas)

ये फिल्म एयर फोर्स के पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसका उद्देश्य उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है, जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं। कंगना रनौत की ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होनी है।
6. गणपथ (Ganpath: A Hero is Born)

टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म ‘गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न’ का लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे फाइटर के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक अनजान जगह पर अपनी डेस्टिनी की खोज में निकलता है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नौ साल के बाद एक बार फिर एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन की जोड़ी नजर आएगी। इससे पहले ये दोनों हीरोपंती में नजर आए थे।
7. 12th फेल (12th Fail)

‘तारे जमीन पर’ हो या फिर ‘3 इडियट्स’ हो या फिल्म ‘छिछोरे’ सभी फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर फैंस के लिए ऐसी ही बेहतरीन कहानी, एक्टिंग और दमदार मैसेज वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा, जिसका नाम है 12th फेल। फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है। फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल निभा रहे हैं। ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।