बॉलीवुड फिल्मों के लिए यूं तो एक से बढ़कर एक भव्य सेट तैयार किये जाते हैं। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि कुछ फिल्मों की शूटिंग तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के खुद के रियल घरों में हुई है। जी हां, आज यहां हम आपको ऐसी कुछ आइकॉनिक फिल्मों में शूट किये गये उन लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्टार्स की खुद की प्रॉपर्टी में फिल्माई गई हैं। तो आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिनके घरों को फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है…
इन सेलेब्स के घर में हुई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग | Bollywood Films Which Were Shoot In Real House Of Celeb in Hindi
1. सैफ अली खान का पटौदी पैलेस

इस बात से आप सब वाकिफ ही होंगे कि सैफ अली खान एक्टर होने के साथ-साथ एक खानदानी नवाब हैं। हरियाणा के गुड़गांव से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसे पटौदी रियासत का इतिहास करीब 200 साल पुराना है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ टाइगर की मौत के बाद 2011 में उनके बेटे सैफ अली खान यहां के 10वें नवाब बने।10 एकड़ में फैला पटौदी पैलेस बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे चहेती लोकेशंस में से एक है। इस पैलेस में ‘वीरा-ज़ारा’, ‘मंगल पांडेय’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बताया जाता है कि पटौदी पैलेस की कीमत 800 रूपये करोड़ है।
2. बिग बी का जलसा और प्रतीक्षा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी का घर ‘जलसा’ बंगला भी फिल्मों की शूटिंग के लिए आइडियल लोकेशन है। यहां आनंद, नमक हराम, चुपके-चुपके, सत्ते पे सत्ता और कई फिल्में शूट हो चुकी हैं।

वहीं बिग बी का जुहू पर स्थित प्रतीक्षा वाला बंगला, जिसमें वो पहले अपने माता-पिता के साथ रहते थे, वहां बॉम्बे टॉकीज, की एंड का में भी नजर आ चुका है।
3. सलमान खान का पनवेल फार्म हाउस

मुंबई से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित 150 एकड़ में फैला सलमान खान का पनवेल में स्थित अर्पिता फार्म हाउस में भी फिल्म शूटिंग हो चुकी है। आपको बता दें कि डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान पनवेल के इसी फार्महाउस में शूट किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान फार्महाउस की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं।
4. शाह रुख खान का मन्नत

शाह रुख खान की फिल्म ‘फैन’ की बात करें तो इस फिल्म के कई सीन शाहरुख के बंगले मन्नत के ही हैं। इस फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जहां फैन अपने सुपरस्टार को उसके घर के बाहर जमा भीड़ के बीच देखने की कोशिश कर रहा है। वह सीक्वेंस वास्तव में बैंडस्टैंड, मन्नत में शाहरुख के घर के बाहर शूट किया गया था।
5. संजय दत्त का इंपीरियल हाइट्स

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म संजू के कुछ दृश्य थे जिन्हें संजय दत्त के खुद के घर इंपीरियल हाइट्स में फिल्माने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से पड़ोसियों को असुविधा की शिकायतों के कारण, उनके लैविड पैड की झलक सीमित ही शूट की गई।
6. करण जौहर का घर

साल 2013 में आई ‘बॉम्बे टॉकीज’ की ही स्टोरी अजीब दास्तां है को करण जौहर के घर में शूट किया गया था। जैसे की फिल्म के इस वाले सीन में जिसमें, रानी मुखर्जी और रणदीप हुड्डा नजर आए थे।