बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी की बात की जाए तो एक्ट्रेस रेखा (Rekha) का नाम लिए बगैर उस लिस्ट के कोई मायने ही नहीं हैं। अपनी सुपरहिट प्रोफेशनल लाइफ और बेहद सीक्रेटिव पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली रेखा की खूबसूरती में अफसाने गढ़े जाते हैं। उन्हें देखकर लगता है कि जैसे उन पर बढ़ती उम्र का कोई असर पड़ ही नहीं रहा है। अगर आप रेखा की खूबसूरती के मुरीद हैं तो हम आपको बता दें कि इन दिनों उनकी हमशक्ल भी मुंबई में ही है!
रेखा की दीवानी सारी दुनिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को उनकी अदाकारी से ज्यादा उनकी खूबसूरती और कातिलाना अंदाज़ के लिए जाना जाता है। उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे भी कुछ कम नहीं हैं। कभी उनकी दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन और उसके सुसाइड की चर्चा होती है तो कभी विनोद मेहरा के साथ गुमनाम शादी की…। खैर, इन बातों के अलावा वे अपने फैशन सेंस और मेकअप ट्रिक्स के लिए भी मशहूर हैं।
गोल्डन साड़ी और रेड लिपस्टिक के बारे में सोचते ही रेखा का एवरग्रीन और खूबसूरत चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ऐसे खूबसूरत फीचर्स वाली रेखा की एक हमशक्ल भी हैं?
वीडियो में दिखीं रेखा-राधा
हाल ही में पूरा बॉलीवुड अरमान जैन की शादी के लिए इकट्ठा हुआ था। इस मौके पर रेखा भी अपने ट्रेडिशनल ट्रेडमार्क वाले गेटअप में पहुंची थीं। हर बार की ही तरह इस बार भी उनके पहुंचते ही सभी मीडिया पर्सन्स के कैमरा उनकी तरफ घूम गए थे। हालांकि, इस बार कुछ अलग भी देखने को मिला। दरअसल, इस इवेंट में रेखा अकेले नहीं आई थीं, बल्कि उनके साथ उनकी छोटी बहन राधा (Radha) ने भी शिरकत की थी। एक वीडियो में दोनों बहनों को एक साथ खड़े होकर पोज़ देते हुए कैप्चर किया गया है।
रेखा के फैंस इस वीडियो को देखकर चौंक गए क्योंकि रेखा और राधा की शक्लें एक-दूसरे से काफी मिलती हैं।
आमतौर पर अकेले रहती हैं रेखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पवल्ली की बड़ी बेटी हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम राधा है। कुछ तमिल फिल्मों में काम करने के बाद राधा ने शादी कर ली थी और फिर वे अमेरिका शिफ्ट हो गईं थीं। फिलहाल वे अपनी बड़ी बहन रेखा से मिलने के लिए मुंबई आई हुई हैं और अक्सर इवेंट्स में अकेले नज़र आने वाली रेखा का सोशल इवेंट्स में साथ दे रही हैं।
यह तो सभी जानते हैं कि रेखा ज्यादातर अकेले रहना पसंद करती हैं और बॉलीवुड इवेंट्स व शादी-रिसेप्शन में भी वे अकेले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती हैं। ज्यादा से ज्यादा उनके साथ उनकी मैनेजर ही नज़र आती है।
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!