फैशन वर्ल्ड में इन दिनों अगर कोई ट्रेंड बहुत पसंद किया जा रहा है तो वो है बार्बीकोर। बार्बीकोर एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें हॉट पिंक कलर को पूरे कॉम्फिडेंस और ऐटीट्यूड के साथ पहना जाता है। एक ही शेड से जुड़े होने के बावजूद ये ट्रेंड अपने ऐटीट्यूड और स्टाइल की वजह से बहुत वायब्रेंट और फन लुक देता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस कलर और इस ट्रेंड को कैरी करना खूब एंजॉय कर रही हैं और एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक तक इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। देखिए यहां बॉलीवुड दीवाज के कुछ ऐसे ही Barbiecore फैशन मोमेंट्स जिन्हें आप पार्टी सीजन में कर सकती हैं रिक्रिएट-
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने नेटफ्लिक्स के अंतरराष्ट्रीय इवेंट के लिए हॉय पिंक कलर का थ्री पीस सैटिन को-ऑर्ड स्टाइल किया था। एक्ट्रेस के इस आउटफिट में फिटेड स्कर्ट, ब्रा लेट और एक ओवरसाइज ब्लेजर स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप यूज किया था।
भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने अपने बर्थडे पर अपनी फुल बार्बी वाइब्स वाले फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके यंग गर्ल्स को ये बता दिया कि बार्बीकोर ट्रेंड को कैसे ्अपनाना है। भूमि ने इस मौके पर पिंक आउटफिट ही नहीं बल्कि बार्बी इंस्पायर्ड बैग और वैसा ही पेंडेंट स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा भी, इन माय बार्बी एरा।
अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने एक अवॉर्ड शो के लिए हॉट पिंक कलर का मिनी ड्रेस स्टाइल किया था और एक्ट्रेस का ये लुक अपनी स्टाइलिंग और कलर की वजह से पूरी तरह बार्बीकोर ट्रेंड को सपोर्ट करने वाला था। अनन्या ने अपने ब्लेजर ड्रेस के साथ इसी कलर का शीयर स्टॉकिंग और सैंडल मैच किया था। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ बाल्टी पैटर्न का एक मिनी बैग लिया था और एक्ट्रेस का ये लुक हर तरह से बार्बी वाइब्स से भरपूर था।
शनाया कपूर

शनाया कपूर ने कुछ समय पहले हॉट पिंक कलर का बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल किया था। बॉलीवुड में जल्दी ही कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग पर्स लिया था और फ्लॉलेस मेकअप और बन से अपने लुक को कंप्लीट किया था। शनाया ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, कमॉन बार्बी लेट्स गो पार्टी।
कियारा आडवाणी
खुद को बार्बी में टांसफॉर्म करना हो तो कियारा आडवाणी का ये हॉट पिंक शिमरी जंपसूट लुक भी परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने अपने बैकलेस जंपसूट के साथ सिल्वर ग्रे कलर का शिमरी बूट्स और मैचिंग कैप से अपने लुक को फेमिनीन और स्टाइलिश टच दिया है। पार्टी डेज के लिए ये लुक परफेक्ट है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स