ऑर्गेंजा साड़ी पहनना पसंद है तो बॉलीवुड की इन दीवाज से लें सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स
गर्मी के मौसम में हल्के, सूदिंग कपड़े पहनना हर कोई पसंद करता है। साड़ी लवर्स भी इस मौसम में हेवी साड़ी लुक क्रिएट करने की जगह ऐसी साड़ियां स्टाइल करना पसंद करती हैं जो हल्की हो, मैनेजेबल हो और आंखों को अच्छी लगे। ऑर्गेंजा की साड़ियां इस लिहाज से परफेक्ट होती हैं। अगर आप भी ऑर्गेंजा पहनने का मूड बना रही हैं या इस तरह की साड़ियां अपने कलेक्शन मे ऐड करना चाहती हैं, तो सेलेब्स के इन ऑर्गेंजा साड़ी लुक्स से ले सकती हैं स्टाइलिंग आइडिया।
पेस्टल शेड की मल्टीकलर सूदिंग साड़ी

जैकलीन ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे को प्रमोट करते हुए पहनी थी ये पेस्टल शेड्स की मल्टी कलर ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी जिसमें पॉवडर ब्लू, पिंक, लेमन कलर थे। साड़ी के बीच में लाइट गोल्डन वर्क भी किया गया था जो इस साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। जैकलिन ने इस साड़ी को हॉल्टर नेक और बैक में बो नॉट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ मल्टी कलर बीड्स वाले डैंगलर, बैंगल और स्टेटमेंट रिंग से कंप्लीट किया था।
इस तरह की पेस्टल मल्टी कलर साड़ी के साथ मैचिंग एल्बो लेंथ स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकते हैं। अगर आप हॉल्टर नेक पहनती हैं तो जैकलिन का ये लुक किसी भी खास मौके पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट में चार्मिंग लुक

जान्हवी कपूर ने एक इवेंट के लिए पहनी थी ये गुलाबी फ्लोरल प्रिंट वाली व्हाइट ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी। इस साड़ी के साथ जान्हवी ने स्कूप्ड नेकलाइन में व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया था। इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज से कॉलर बोन और नेक एरिया हाइलाइट होते हैं। जान्हवी के इस लुक को गर्मियों के लिए सीधे-सीधे कॉपी किया जा सकता है। जो लोग स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पहनते हैं वो इस साड़ी के साथ मैगा स्लीव्स या थ्री फोर्थ स्लीव्स के व्हाइट ब्लाउज ,स्टाइल करके अपने लुक को एलीगेंट बना सकते हैं।
ब्राइट ऑर्गेंजा साड़ी में दिखाएं बोल्डनेस

ह्यूमन वेब शो फेम कृति कुल्हारी का ये साड़ी लुक कॉन्फिडेंस और प्रोफेशनल वाइब्स देने वाला है। रेड और पर्पल कलर कॉम्बिनेशन में कृति ने ब्राइट दिखने वाली इस ऑर्गेंजा साड़ी को टर्टल नेक वाले प्लीटेड ब्लाउज के साथ मैच किया है और ये लुक हर उस जगह के लिए अच्छा है जहां आप अपनी इमेज प्रोफेशनल रखना चाहती हैं।
इसी साड़ी को नॉर्मल स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पहनकर पार्टी रेडी लुक भी पाया जा सकता है।
मौनी रॉय की हैंड पेंटेड सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी

मौनी रॉय ने शादी के बाद बसंत पंचमी के मौके पर पहनी थी लाइट शाइनी पिंक कलर की सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी जिसपर ग्रीन कलर के बड़े-बड़े पत्ते हाथ से पेंट किए गए थे। मौनी ने इस साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी काउल नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था।
अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी दोनों लुक देना चाहते हैं मौनी का ये साड़ी लुक कॉपी करने के लिए परफेक्ट है। इस तरह की साड़ी को सेम कलर के नॉर्मल ब्लाउज ते साथ स्टाइल करके आप कहीं भी जा सकती हैं।