बॉलीवुड यूं तो फिल्म इंडस्ट्री है जो रोज नये साथी, तलाक, फ्लर्ट और प्यार में धोखाधड़ी के लिए पहचानी जाती है लेकिन यहां कुछ शादीशुदा जोड़े ऐसे भी हैं जो एकदूसरे के प्रति बेपनाह प्यार और विश्वास के साथ पूरी तरह समर्पित हैं। यह जोड़े अक्सर अपनी प्यार भरी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपने चाहने वालों को भी अपने प्यार के बारे में बताते रहते हैं। वैसे भी इन जोड़ों के विवाहेतर प्यार के किस्से भी कहीं सुनाई नहीं देते, जिससे इनके प्यार की गहराई का भी पता लगता रहता है। अभी हाल ही में इनमें से कुछ जोड़ों ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार भरी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ पोस्ट किये गए इनके कमेंट्स इनके प्यार के बारे में काफी कुछ कह रहे हैं। आप भी जानिये इनके प्यार की परिभाषा अपनी पूरी गहराई के साथ –
सोनम- आनंद का परवान चढ़ता प्यार
अभी कुछ ही महीने पहले हुई शादी के बाद लगता है कि सोनम और आनंद का इश्क धीरे- धीरे और भी परवान चढ़ता जा रहा है। दोनों ही एक-दूसरे के साथ बिलकुल मस्त अंदाज में नजर आते हैं। सोनम आनंद के रंग में और आनंद सोनम के रंग में रंगे हुए दिखते हैं। ऐसे में आनंद के जन्मदिन के मौके पर सोनम ने इस फोटो के साथ आनंद को यह प्यारा सा मैसेज लिखा है, जो काबिले तारीफ है। सोनम ने लिखा है- मेरी जिंदगी के प्यार और एक काइंडेस्ट सोल को वेरी- वेरी हैप्पी बर्थडे। सोनम आनंद को संबोधित करते हुए कहती हैं, तुमने मेरी दुनिया को बेहतर बना दिया है और यह मेरी खुशकिस्मती है कि तुम पैदा हुए। हम सिर्फ एकदूसरे के लिए पंख के समान हैं और सिर्फ एकदूसरे के साथ ही उड़ सकते हैं। सोनम आनंद की जोड़ी वाकई कमाल की जोड़ी है।
अनुष्का विराट की खुशी की परिभाषा
जानेमाने क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और साथ ही लिखा है कि एकसाथ घूमना उनके लिए दुनिया के सबसे खुशी देने वाले अहसास की तरह है। इनकी जोड़ी है बेमिसाल।
शाहिद- मीरा की क्यूट झप्पी
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी का एकदूसरे के प्रति बेइंतेहा प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं है। ऐसे में मीरा कपूर शाहिद के साथ झप्पी वाला यह क्यूट सा फोटो शेयर करते हुए क्यूट सा यह मैसेज कि ऐसे किसी का मिलना जिसे आप गले लगा सकते हैं, किस कर सकते हैं, यहां तक कि किक भी कर सकते हैं और उसे कभी दूर नहीं जाने दे सकते। वाकई हम तो शाहिद और मीरा के प्यार के कायल हो गए हैं। 💋
रितेश- जेनेलिया का प्यार बेशुमार
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के इस कपल को देखकर वाकई यही गाना याद आता है- हम बने, तुम बने एकदूजे के लिए…। जेनेलिया देशमुख ने भी अपनी यह खूबसूरत प्यार भरी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा है- नेवर लेटिंग गो… यानि वह कभी दूर नहीं जाएंगे, क्योंकि इससे उन्हें खुशी मिलती है और वह दूरी होने पर उन्हें मिस करती हैं। क्यूट कपल है ना।
सैफ- करीना का मौन प्यार
बॉलीवुड की बेहद पसंदीदा सैफ और करीना कपूर की जोड़ी पर हजारों- लाखों लोग फिदा हैं और हों भी क्यों न। इनकी प्यार की भाषा बेजुबान यानि मौन जो है। अब इस तस्वीर को ही ले लीजिये…करीना कपूर ने यह खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सिर्फ यही लिखा है – आईज़ ऑन यू 👀❤❤ … यानि कि वह हमेशा उन्हें देखते रहना चाहती हैं। है ना प्यारा सा प्यार का मौन इज़हार।
इन्हें भी देखें –
1. प्यार की धुन : कपल डांस के लिए 10 नये रोमांटिक बॉलीवुड गीत
2. देखें, बॉलीवुड की इन हॉट सेलिब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं अपनी सेक्सी फोटो
3. इन टॉप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की अपनी मां के साथ तस्वीरें और क्यूट मैसेज
4. बॉलीवुड के इन नये शादीशुदा जोड़ों ने बताया कि बच्चों के बारे में क्या है उनका प्लान