सोनम कपूर से सोनम कपूर आहूजा बन चुकी हैं। जी हां, सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटस अपडेट भी कर दिया है। तो अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सोनम कपूर से सोनम कपूर आहूजा बनीं मिसेज आहूजा और उनके मिस्टर को शादी के बाद बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इनमें से बहुत से सेलिब्रिटीज शादी में पहुंचे भी हैं और बहुते से ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं जो किसी न किसी काम की वजह से शादी में नहीं पहुंच पाए, लेकिन बधाई देने वालों में बहुत सारी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं। आइये हम आपको सोनम के नजदीकी लोगों से लेकर उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बधाइयों के बारे में आपको बताते हैं-
हर्षवर्धन कपूर
सोनम के छोटे भाई हर्षवर्धन कपूर ने सोनम को सीनियर लिखते हुए कहा है कि सोनम जैसा बड़े दिल वाला कोई नहीं है। और उन्होंने सोनम को बहुत लकी बताया है लेकिन साथ ही यह भी लिखा है कि सोनम यह याद रखें कि वो पहले आते हैं। हर्षवर्धन ने दोनों को शादीशुदा जिंदगी की बधाई देते हुए खुश रहने की दुआ भी की है।
रिया कपूर
सोनम की छोटी बहन और उनकी पर्सनल स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने कहा है कि बहनों का प्यार ही सच्चा प्यार होता है, वे और सोनम कपूर आहूजा यह अच्छी तरह जानती हैं।
अंशुला कपूर
अंशुला कपूर बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन हैं जो अपनी कजिन सोनम को बहुत मानती हैं। अंशुला ने सोनम के साथ अपना फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सोनम के लिए लिखा है कि वे उनकी बहुत बड़े दिल वाली सबसे अच्छी दीदी हैं और वो इस बात से बहुत खुश हैं कि सोनम को उनके जैसा ही कोई मिला है जो उन्हें असीम प्यार करेगा। इसके साथ ही अंशुला ने आनंद आहूजा का फैमिली में स्वागत किया है।
बिपाशा बसु
बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु ने शादीशुदा जोड़े को खूबसूरत और खुशनुमा जिंदगी की दुआ देते हुए कहा है कि वे दोनों बहुत सुंदर कपल हैं।
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा किसी कारणवश सोनम की शादी अटेंड नहीं कर सकीं, लेकिन उन्होंने सोनम का विवाहित लोगों के क्लब में शामिल होने का स्वागत किया है और उन्हें बताया है कि यह जिंदगी की बहुत खूबसूरत यात्रा है।
Happiness, love & a life time of joy to you both @sonamakapoor & @anandahuja & Welcome to the club 😉! It’s such a beautiful journey of life, love & growth 💑✨💫
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 8, 2018
आमिर खान
आमिर सोनम की शादी में शामिल हुए हैं, और उन्होंने सोनम के लिए अपने ट्विटर संदेश में लिखा है कि
Love you #SonamKiMehendi #SonamKapoorWedding #SonamKapoor pic.twitter.com/EvMV985FLf
— Aamir Khan (@AamirKhan_4) May 8, 2018
अनाहिता श्राफ अदजानिया
सोनम की वेडिंग स्टाइलिस्ट अनाहिता श्राफ अदजानिया ने सोनम का वेडिंग लुक डिजाइन किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनम की खूबसूरत फोटो के साथ उन दोनों को शादी की बधाई और बहुत बड़ा सा लव भेजा है। ❤️❤️
इन्हें भी देखें –