मैं हमेशा यह सोचती थी कि कैसे सारे बॉलीवुड दिवा सभी रेड कारपेट ईवेंट्स पर एकदम झकास नजर आते हैं। न कोई पसीना और न ही कोई शिकन। इसका जवाब है- सेलेब्र स्टाइलिस्ट। हमारे पसंदीदा कलाकारों के बेहतरीन लुक्स की वजह यही हैं- एकदम परफेक्ट आउटफिट्स से लेकर एक्सेसरीज़ और मेकअप तक। और आजकल तो बहुत अच्छी बात है कि इन सभी स्टाइलिस्ट्स ने अपना काम इंटाग्राम पर भी डालना शुरू कर दिया है, जिसे कोई भी फॉलो कर सकता है। यहां हम आपके लिए टॉप सेलेब स्टाइलिस्ट की पूरी लिस्ट पेश कर रहे हैं, जिन्हें आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकती हैं। इन फैशन स्टाइलिस्ट के एकाउंट्स को देखकर आप खुद के भी बेहतरीन लुक्स तैयार कर सकते हैं।
1. अमी पटेल
कंगना रनौत, आलिया भट्ट, अतिया शेट्टी के अलावा और भी बहुत सी सेलिब्रिटीज़ के साथ जुड़ी हुई अमी पटेल और उनके खूबसूरत आउटफिट्स को वुमन का प्यार कहा जा सकता है! उनका इंस्टाग्राम पेज आपके लिए एक साथ कंटेम्परेरी वन पीसेज़, स्मार्ट पैंटसूट्स और सभी तरह के एथनिक आउटफिट्स का पिटारा खोल देता है।
आपने कंगना के स्टिलेटोज़ देखे? उनके जैसा लुक पाएं इस Metallic Stilettos के साथ (1,526 रुपये), इसे यहां से खरीदें ।
2. संजना बत्रा
संजना बत्रा का सेलिब्रिटी स्टाइलिंग ब्रांड प्रमुख रूप से ओल्ड स्कूल ट्रैडीशनल लुक्स वाला है, जिसमें कभी कभार एथनिक का कंटेम्परेरी टच देखने को मिलता है! परिणीति चोपड़ा, तमन्ना भाटिया, शिल्पा शेट्टी जैसे फैशनेबल क्लाइंट्स के साथ उनके इंस्टाग्राम पेज पर इंडस्ट्री के और भी बहुत से सेलिब्रिटीज़ के फ्रेश लुक्स शामिल हैं।
आपको परिणीति की ब्रीज़ी शर्ट ड्रेस पसंद आई? मार्क एंड स्पेंसर की व्हाइट शर्ट ड्रेस (Rs 2,399) से आप ऐसा लुक पाएं। इसे यहां से खरीदें
3. शालीना नाथानी
शालीना नाथानी दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर जैसे स्टारलेट्स के साथ काम करती हैं, जिनके लुक्स को देखकर ही यह पता लगता है कि इस सीजन में क्या हॉट है। अपने क्लाइंट्स की नेकेड ड्रेसेज़ से लेकर डेनिम स्टेपल्स की स्टाइलिंग और उनके पर्सनल आउटफिट ऑफ द डे तक, शालीना का इंटाग्राम फ्रेश फैशन की एक लुकबुक की तरह है!
दीपिका के लेगी ट्राउज़र्स वाला लुक Zara Trousers से पाएं, सिर्फ Rs 3,990 में। यहां से खरीदें
4. रिया कपूर
बॉलीवुड सिस्टर्स सोनम और रिया कपूर ने आजकल सबसे ज्यादा स्टाइलिश सेलिब्रिटीज़ के रूप में अपना नाम रोशन किया हुआ है। हम सोनम के वोगिश इंस्टाग्राम एकाउंट से तो परिचित हैं ही, जो उनकी बहन रिया की अपनी बहन को ड्रेसअप करने की सेंसेबिलिटी की देन हो सकता है! रिया का इंस्टाग्राम खुद ही अपना मस्त अंदाज बयान कर देता है !
आलिया के मिरर शेड्स का लुक अपनाएं Ray-Ban Unisex Round Sunglasses (10,251रुपये) के साथ। यहां से खरीदें
5. तान्या गावरी
तान्या की किट्टी कैटरीना कैफ, इलियाना डिक्रूज़, करिश्मा कपूर और तापनी पन्नू जैसी बहुत सी सेलिब्रिटीज़ क्लाइंट्स के करिश्माई मिक्स से बनी है। इन सभी सेलेब्स के इतने अलग स्टाइल और अपील हैं जो तान्या के बेहतरीन काम और पर्सनालिटी की झलक देते हैं।!
करिश्मा के जैसा स्टेटमेंट डैंगलर्स लुक अपनाएं The Jewelbox Green/Golden Brass Danglers & Drop (Rs 4,503) के साथ। यहां से खरीदें
6. आलिया अल रुफ़ाई
रुफाई का इंस्टाग्राम एकाउंट एक कंप्लीट पैकेज है और सेलिब्रिटीज़ के स्टाइलिश लुक्स, ट्रैवेलॉग, आउटफिट ऑफ द डेज़, फूड पोस्ट्स और क्विर्की स्लाइस ऑफ लाइफ के साथ इतनी खूबसूरती भरा हुआ है कि आपको लगने लगेगा कि काश, आप भी उनकी बेस्ट फ्रेंड होतीं! अनुष्का शर्मा को इस खूबसूरत अंदाज़ में ड्रेसअप करने के पीछे भी इनका ही हाथ है। आलिया की यंग और रेड इंस्टाग्राम थीम आपको बताएंगी कि सोशल मीडिया पर कैसे इतना कूल बनें !
अनुष्का का फिटेड गाउन लुक आप MANGO Shimmer Bodycon Midi Dress (Rs 3,590) के साथ अपना सकते हैं। यहां से खरीदें
7. अनाहिता श्रॉफ अदाजानिया
जैकलीन का वाइब्रेंट यलो आउटफिट वाला लुक पाएं इस Lulu & Sky Mini Shirt Dress (Rs 3,569) के साथ। यहां से खरीदें
8. आस्था शर्मा
अगर आप फैशनेबल दिवाज़ के सिंपल लुक्स की फैन हैं तो जान लीजिए कि यह भी खासतौर पर डिजाइन किये जाते हैं। आस्था शर्मा के इंस्टाग्राम पेज पर भी इसी तरह के लुक्स हैं! बॉलीवुड फ्रेशर भूमि पेडनेकर को डेयरिंग आउटफिट्स में ड्रेसअप करना हो या डस्की गॉडेस ऐशा गुप्ता को ऑफबीट पॉप कलर्स में, आस्था ऐसी लिस्ट मेंं जरूर शामिल रहती हैं !
ऐशा की लेसी आउटफिट मस्त है ना? इस Lulu & Sky Bell Sleeved Lace Dress (Rs 2,650) से आप भी यही लुक पा सकते हैं। यहां से खरीदें
9. सनम रतनसी
हमारे पास यहां POPxo love अदिति राव हैदरी का यह लेडीलाइक गाउन और कोऑर्ड सेट हैं! रफल्ड नंबर्स और सॉफ्ट कलर्स, परफेक्ट एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ अदिति के लुक्स हमें जिंदगी नवाज़ते हैं ! और इतनी खूबसूरती के पीछे कौन है ? सनम रतनसी !
अदिति का रफल्ड स्लीव्ज़ टॉप आप भी अपने वार्डरॉब में लाना चाहती हैं? तो Lulu & Sky Ruffled Sleeves Wrap Top (Rs 2,339) के साथ अपने भी लुक को कंप्लीट करें। यहां से खरीदें
इन्हें भी देखें –