पूरे देश की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पिछले 10 दिनों में नवरात्रि और विजयदशी को पूरे जोश और उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया है। किसी ने पूजा पंडाल जाकर मां दुर्गा की भक्ति की तो किसी ने घर पर ही पूजा अराधना की। हालांकि इन सबमें जो एक चीज खास थी वो था सेलेब्स का दुर्गा पूजा लुक्स जो एथनिक और फेस्टिव वाइब्स से भरपूर था। देखिए Pics और वीडियो
1. बिपाशा बसु का एथनिक लुक
बिपाशा बसु ने अष्टमी के दिन मां के दर्शन के लिए सी ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी के साथ फुशिया ब्लाउज स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इसके साथ रानी पिंक कलर की बड़ी सी गोल बिंदी लगाई थी और बालों में बन के साथ गजरा यूज किया था।
एक्ट्रेस ने पूजा पंडाल के लिए अपनी बेटी देवी को भी रेड साड़ी पहनाई थी और करण सिंह ग्रोवर के साथ पूरी फैमिली एथनिक फैशन गोल्स सेट कर रही थी।
2. काजोल की मरोड़ी वर्क वाली साड़ी
दुर्गा पूजा के नवमी पर काजोल ने डिजाइनर पुनीत बलाना के छाप कलेक्शन से बटरकप गोल्ड साड़ी पहनी थी जिसमें बॉर्डर पर मरोड़ी वर्क किया गया था और साड़ी के पाइपिन में रेड यूज किया था। एक्ट्रेस ने इसे हेवी हैंडवर्क वाले गोल्डन ब्लाउज के साथ मैच किया था। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ढ़ेर सारी कांच की चूड़ियां, बड़ी बिंदी और गजरा स्टाइल किया था।
3. मौनी रॉय की गोल्डन साड़ी
दुर्गा पूजा पर मां के दर्शन के लिए मौनी रॉय ने पहनी गोल्डन कलर की साड़ी। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी सेट स्टाइल की थी।
4. सयानी गुप्ता की यलो बनारसी साड़ी
फोर मोर शॉट्स प्लीज एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने यलो कलर की बनारसी साड़ी में दुर्गा पूजा पंडाल से अपनी तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की थी।
5. रानी मुखर्जी का गोल्डन लुक
मुंबई के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल से इस बार रानी मुखर्जी ने एक बार नहीं, बल्की कई बार गोल्डन साड़ी स्टाइल की। पूजा के आखिरी दिन, यानि दशमी को सिंदूर खेला के दिन भी एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी ही पहनी जिसमें लाल बॉर्डर था। रानी ने पारंपरिक बंगाली स्टाइल में अपनी साड़ी ड्रेप की थी।
6. रिया चक्रवर्ती ने पहनी दादी की 100 साल पुरानी साड़ी
विजयदशमी पर फैन्स को बधाई देते हुए रिया चक्रवर्ती ने अपनी दादी की सौ साल पुरानी कॉटन साड़ी पहनकर अपनी फोटो शेयर की थी। लाल बॉबी प्रिंट वाली इस आयवरी साड़ी के साथ रिया अपने लुक को बिंदी और कोल रिम्ड आई से कंप्लीट किया था।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, अपने वंशावली ( एन्सेसट्री) को पहनना कुछ खास है।
7. कैटरीना कैफ का दशहरा लुक
कैटरीना कैफ ने दशहरे के शुभ अवसर पर अपने फॉलोअर्स को शुभकामनाएं देने के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी जिसके बॉर्डर पर फूलों की कढ़ाई की गई थी। एक्ट्रेस की ये साड़ी तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है और इसे एक्ट्रेस ने वी-नेक वाले एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
8. रुपाली गांगुली बनी पारंपरिक बंगाली बाला

सिन्दूर खेला के पहले रुपाली गांगुली ने अपने फैन्स को दशमी की शुभकामना देते हुए रेड बॉर्डर वाली क्रीम साड़ी में पारंपरिक बंगाली लुक शेयर किया था। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि वो सिन्दूर खेला के लिए तैयार हैं।
9. जान्हवी कपूर की मेटैलिक पिंक साड़ी
केरला के तृश्शूर में हुए नवरात्रि पूजा को अटेंड करने के लिए जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिंक टिशू की साड़ी स्टाइल की थी।
10. सोहा अली खान का लंहगा लुक
सोहा अली खान ने नवमी के दिन अपनी मां दुर्गा की पूजा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उन्हें मल्टीकलर वर्क वाले हेवी वी नेक ब्लाउज के साथ मरून लहंगा और मस्टर्ड यलो दुपट्टा स्टाइल किए देखा जा सकता है।
11. सोनम कपूर का अनारकली लुक

फैन्स को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए सोनम कपूर ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए रेड अनारकली सूट में अपनी तस्वीर शेयर की थी। क्लासिक रेड कलर के इस आउटफिट में कुर्ते पर चौड़ा गोल्डन वर्क का बॉर्डर था और साथ में रेड पर गोल्डन वर्क वाला दुपट्टा था।
इशिता दत्ता
न्यू मॉम इशिता दत्ता अपने बेटे वायु और पति वत्सल सेठ के साथ नवमी के दिन रेड साड़ी में पूजा पंडाल पहुंची थी।
सेलेब्स के ये स्टनिंग लुक अगर आपको पसंद है तो इन्हें आप दिवाली पर या आने वाले वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स