ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
पुलवामा आतंकी हमले पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, बताया इसे कायरों वाली हरकत

पुलवामा आतंकी हमले पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, बताया इसे कायरों वाली हरकत

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की सभी निंदा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं। इस पूरी घटना को लेकर बॉलीवुड में जबरदस्त आक्रोश है। इस हमले के विरोध में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने अपना गुस्सा और शहीदों के प्रति शोक जाहिर किया है।

बता दें कि ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद का सबसे भयावह आतंकवादी हमला है, जिसे फिल्मी हस्तियों ने कायरों वाली हरकत बताया है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया अक्षय कुमार इस घटना से काफी आहत हैं, उन्होंने लोगों से ये अपील की है कि वो इस घटना को कभी न भूलें …

akshey pulwama

ADVERTISEMENT

अजय देवगन ने कहा कि इस घटना के लिए गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है..

ajay pulwama

सलमान खान ने शहीदों को और उनके परिवारों को सांत्वना दी …

salman  pulwama

ADVERTISEMENT

हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी’ में अहम रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना का कहना है कि वो हमलावर कब समझेंगे कि आजादी की कोई बात ही नहीं है, क्योंकि अब कोई गुलाम नहीं है… उम्मीद है ये बात उनको समझ में आ जाये…

mohit raina pulwama

अभिषेक बच्चन ने कहा प्यार को सेलिब्रेट करने वाले इस दिन को नफरत में बदलकर बहुत घिनौना काम किया है ….

abhishek  pulwama

ADVERTISEMENT

अनुपम खेर ने शहीदों के प्रति शोक व्यक्त किया और इस हादसे की निंदा की …

anupam pulwama

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी’  के एक्टर विक्की कौशल ने इस हमले के प्रति अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा कि वो इस खबर को सुनकर वो बहुत हैरान रह गये थे…

vickey  pulwama

ADVERTISEMENT

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी इस हमले को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया..

priyank  pulwama

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इन राक्षसों में बिल्कुल भी इंसानियत नहीं है …

swara pulwama

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हमला करने वालों को कायरता की पोशाक पहनने वाला बताया …

hema malini pulwama

वहीं गुल पनाग ने लिखा है कि इस हमले का करारा जवाब देना पड़ेगा …

gul panag pulwama

ADVERTISEMENT

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में क्रेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2500 जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से ज्यादातर लोग अपनी छुट्टियों पर घर वापस जा रहे थे। जब ये काफिला अवंतिपुरा इलाके में पहुंचा तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गये और इसमें बैठे 44 जवान शहीद हो गये।

POPxo की ओर से पुलवामा हमले के सभी शहीदों और उनके परिवारों की हिम्मत को सलाम। इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं।

ये भी पढ़ें –

श्रीदेवी की पहली बरसी पर भावुक हुआ कपूर खानदान, कहा – उन्हें भुला पाना है बहुत मुश्किल
यह 10 बातें जानकर आपको हिंदुस्तानी होने पर होगा और भी गर्व
Uri Film Review : अगर आतंकवादी हमलों से आपका भी खून खौलता है तो ज़रूर देखें फिल्म ‘उरी’

ADVERTISEMENT
15 Feb 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT