धारा 370 हटने पर बॉलीवुड हुआ मोदी सरकार का मुरीद, जानिए किसने दिया कैसा रिएक्शन
जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाने पर पूरे भारत देश में खुशियों की लहर है। मोदी सरकार के इस बड़े फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि इस नतीजे से बहुत से लोग नाखुश भी हैं। बता दें, गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे।
धारा 370 को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने- अपने अंदाज में प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड ने भी अपनी खुशी जाहिर की। कई फिल्मी सितारों ने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के इस फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। आइए जानते हैं किस बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने क्या कहा –
अनुपम खेर ने बताया इसे कश्मीर का सॉल्यूशन
Kashmir Solution has begun.🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर लिखते हैं , ‘कश्मीर की मुश्किलों का हल निकलने लगा…’। अनुपम के इस ट्विट को काफी लोगों ने सराहा लेकिन वहीं कई लोगों उनके इस रिएक्शन का विरोध किया। एक यूजर ने उनके ट्विट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि ये कैसा सॉल्यूशन है जिससे बेकसूर लोगों का खून बह रहा है।
कंगना रनौत ने बताया इसे ऐतिहासिक फैसला
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा, ‘आतंकवाद मुक्त भारत बनाने की दिशा में यह सही कदम है। अगर इस असंभव काम को कोई कर सकता था तो वो सिर्फ मोदीजी हैं। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं।’
पायल रोहतंगी ने जताई खुशी
#Article370 के निकलने की सभी देश वासियोको बधाई 🙏 #370gaya #PayalRohatgi pic.twitter.com/JQQK5pxXqK
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 5, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतंगी ने मोदी सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए लिखा, ‘धारा 370 के निकलने की सभी देशवासियों को बधाई।’
ऋचा ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
Whatever happens in politics, let there be no bloodshed, let sense prevail. We’re one, all Indians. We are a peaceful people. We believe in compassion, not coercion. Be kind peeps! ❤️Jai Hind. https://t.co/ObtXWghTqZ
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 5, 2019
कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा – ‘जो भी इस वक्त पॉलिटिक्स में हो रहा है बस खून खराबान नहीं हो हम पीसफुल लोग हैं। शांति की बात करते हैं। इसलिए दयालु बनें। जय हिंद।
विवेक ओबेरॉय ने की मोदी और अमित शाह की तारीफ
This is the greatest homage to all those braves martyred for the dream of a United India. 🇮🇳🇮🇳
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 5, 2019
Hats off and a big thank you to @narendramodi ji and @AmitShah ji from the heart of each and every patriotic Indian. #OneIndia #AkhandBharat #JaiHind 🇮🇳
Bye Bye #Article370 #35A 👋
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे शहीदों के लिए यह आज सपना पूरे होने जैसा ही है। हमारा अब हर तरह से संपूर्ण देश है। आप को सल्यूट पीएम मोदी और अमित शाह’।
रवीना टंडन ने भी जाहिर की खुशी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 5, 2019
जम्मू- कश्मीर की आजादी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटर पर तिंरगा शेयर करके की है।
परेश रावल हुए मोदी के मुरीद
Sau sau Salaam aapko ! pic.twitter.com/OnFcMlM5T0
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता परेश रावल ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। परेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सौ-सौ सलाम आपको।’
अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मुद्दे पर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया –
Peace, prosperity and sustainable development for the people of #Ladakh and #JammuAndKashmir 🙏🏻 Good Luck @PMOIndia @HMOIndia #Article370revoked #Artical35A
— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
370 gone!
— Gul Panag (@GulPanag) August 5, 2019
That was an incredibly bold move.
Good luck @PMOIndia @HMOIndia 🙏
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
Kashmir is Lord Shiva's home.
— Koena Mitra (@koenamitra) August 5, 2019
It'll remain our Playground forever!!!#IndianarmyinKashmir #IndiaForKashmir #IndiasKashmir
क्या है धारा 370 ?
भारतीय संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करती है। धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद है, जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है। 5 अगस्त 2019 को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए संकल्प प्रस्ताव के अनुसार, आर्टिकल 370 का सिर्फ एक खंड लागू रहेगा और बाकी सभी खंड समाप्त हो जाएंगे। सरकार के ऐलान के अनुसार जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। इसमें जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश होगा, वहीं लद्दाख को दूसरा केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।