आज की सोशल मीडिया की दुनिया में बॉलीवुड और इंस्टाग्राम एक दूसरे के पूरक बन चुके हैं। इससे पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में जानने के लिए हमें सिनेमा की दुनिया से जुड़ी पत्रिकाओं पर ही निर्भर रहना पड़ता था, वहां आजकल किसी भी सेलिब्रिटी के इंस्टाग्राम पर जाकर उसके बारे में छोटी- छोटी खबरें भी पता की जा सकती हैं। और सेलिब्रिटीज़ न बताएं तो भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके इंस्टाग्राम पर जाकर आप बॉलीवुड की खबरें जान सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम एकाउंट चेक करने होंगे। चलिये, यह झंझट छोड़िये, हम ही आपको बता देते हैं कि आजकल ज्यादातर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अपने- अपने बच्चों के फोटो या वीडियोज़ अपने एकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। इनमें कुछ तो बहुत ही क्यूट हैं, आप भी देखिये ये क्यूट फोटो और वीडियोज़ –
ऐश्वर्या रॉय बच्चन
आजकल लगता है कि ऐश्वर्या रॉय आराध्या को लेकर छुट्टियां बिताने के लिए यूरोप घूम रही हैं। आप भी देखिये ऐश्वर्या का अपनी बेटी आराध्या के साथ इतना क्यूट फोटो –
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान के छोटे नवाब यानि तैमूर अली खान तो आजकल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभी पिछले ही दिनों करीना तैमूर को लेकर घूमने गई थीं, जहां तैमूर को एक दोस्त मिल गई। इस प्यारे से वीडियो में देखिये तैमूर अली खान के जलवे –
आयशा टकिया
क्या आप आयशा टकिया को भूल गए? जी हां, अपने समय की लोकप्रिय अदाकारा आयशा टकिया एक बेटे की मां भी हैं। देखिये आयशा टकिया ने अपने बेटे मिकेल आजमी के साथ कितना सुंदर फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
करण जौहर
आपको तो पता ही होगा कि बॉलीवुड की मशहूर हस्ती करण जौहर ने दो बच्चे- यश और रूही को गोद लिया है। अभी पिछले ही दिनों फादर्स डे पर करण जौहर ने इन दोनों क्यूटीज़ का यह एक वीडियो डाला है जो आपको जरूर पसंद आएगा –
ईशा दयोल
जी हां, मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा दयोल जो कुछ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं, आजकल अपने पति और बेेटी राध्या के साथ खुशनुमा जिंदगी गुजार रही हैं। देखिये इनकी हैप्पी फैमिली का यह खूबसूरत फोटो –
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भले ही अपनी पत्नी सुजैन से अलग हो गए हों, लेकिन अपने बच्चों के साथ अक्सर देखे जाते हैं। यहां ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों ऋदान और रेहान के साथ यह शॉट दे रहे हैं। आप भी देखिये –
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की खासी लोकप्रिय अदाकारा सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ देश से बाहर छुट्टियां बिता रही हैं। यहां उन्होंने अपनी छोटी बेटी अलिसा के साथ यह प्यारी सी फोटो शेयर की है, देखें –
गौरी खान
जी हां, बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने तीनों बच्चों – यानि सुहाना, आर्यन और छोटे बेटे अबराम की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जहां देखा जा सकता है कि ये सब कहीं छुट्टियां मनाने गए हुए हैं।
दिव्या खोसला कुमार
बॉलीवुड की स्टनिंग अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की उनके बेटे रुहान के साथ की जा रही मस्ती देखिये इस वीडियो में –
मान्यता दत्त
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त को कौन नहीं जानता। मान्यता आजकल अपने दोनों बच्चों के साथ सिंगापुर में छुट्टियां बिता रही हैं। देखिये सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियों में दोनों बच्चों के साथ मान्यता की ये तस्वीर –
इन्हें भी देखें –
1. बॉलीवुड के इन नये शादीशुदा जोड़ों ने बताया कि बच्चों के बारे में क्या है उनका प्लान
2. ये हैं अकेले दम पर अपने बच्चों की परवरिश करने वाली बॉलीवुड की 11 सिंगल मदर्स
3. किसी मां से भी बढ़कर हैं अपने बच्चों को अकेले संभालने वाले बॉलीवुड के ये 4 सिंगल फादर्स
4. देखें, हॉट सनी लियोनी के जुड़वां और दूसरे टॉप बॉलीवुड सेलेब्स के क्यूट किड्स