ADVERTISEMENT
home / Festive
इस हरियाली तीज पर ट्राई करें बॉलीवुड सेलेब्स के ये ट्रडीशनल ग्रीन आउटफिट Looks

इस हरियाली तीज पर ट्राई करें बॉलीवुड सेलेब्स के ये ट्रडीशनल ग्रीन आउटफिट Looks

भारत पूरे विश्व में त्योहारों के देश के रूप में जाना जाता है। भारत में अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं और यह कोई मायने नहीं रखता कि किस क्षेत्र में कौन सा त्योहार मनाया जाता है, हर राज्य में हर त्योहार मनाया जाता है क्योंकि पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों से आये लोग बसे हुए हैं। ऐसा ही एक त्योहार है हरियाली तीज। इसे पूरे भारत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।  हिंदू धर्म में सावन मास में पड़ने वाली हरियाली तीज (happy teej wishes in hindi) का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिनें व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और अपने अखंड सौभाग्य के लिए भगवान शिव और मां पार्वती का विधि विधान से पूजन करती हैं। साथ ही इस दिन शादीशुदा महिलाएं खूब सजती-संवरती भी है और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। लेकिन अगर आपने इस बार हरियाली तीज का लुक नहीं सोच रखा है कि तो कोई बात नहीं हम आपकी मदद कर देते हैं।

हरियाली तीज के लिए बेस्ट सेलेब्स लुक आइडियाज bollywood celeb Inspired looks for hariyali teej in Hindi

बदलते लाइफस्टाइल में लोगों ने तीज के त्योहार को किटी पार्टी और तीज फंक्शन में बदल दिया हैं। इस दिन महिलाएं अपने किटी ग्रुप या फिर सहेलियों के साथ मिलकर किसी एक जगह तीज का फंक्शन रखते हैं, जिसमें मेहंदी, डांस, गाना-बजाना और लजीज व्यंजनों का मजा लेती है। हर कोई स्टाइलिश दिखने के लिए अलग-अलग तरह के लुक ट्राई करता है। लेकिन सबमें लगभग एक बात कॉमन होती है और वो है आउटफिट का ग्रीन कलर। वैसे ज्यादातर महिलाएं इन दिन साड़ी, सूट या फिर लहंगा पहन 16 श्रृंगार करती हैं। अगर आप भी हरियाली तीज पार्टी में अपनी ड्रेस को लेकर परेशान है तो बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स से मदद ले सकती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे फेमस बॉलीवुड सेलेब्स के ग्रीन साड़ी और लहंगा इंस्पायर्ड लुक के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप इस हरियाली तीज पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं और खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं –

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने डांसिंग स्टाइल के अलावा कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। आप उनके इंस्टाग्राम में जाकर उनके तमाम लुक्स देखकर लगभग हर इवेंट के लिए आउटफिट इंस्पीरेशन ले सकते हैं। हरियाली तीज के मौके पर आप उनका ये पैरेट ग्रीन कलर का लहंगा लुक ट्राई कर सकते हैं। यकीन मानिए ये आपकी फ्रेंड आपके लुक की तारीफ किये बिना रह नहीं पायेंगी।

Hartalika Teej Wishes In Hindi

ADVERTISEMENT

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपने जिम लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। लेकिन अगर आप जाह्नवी का ये ट्रडिशनल साड़ी लुक्स को देखें तो आप उफ्फ किये बिना नहीं रह पायेंगे। पैरेट ग्रीन कलर की इस बांधनी स्टाइल साड़ी को जाह्नवी ने डीप ग्रीन कलर की वेलविट फैब्रिक की ब्लाउज और हेवी चोकर नेकलेस के साथ टीमअप कर रखा है। आप इस तरह का भी कोई कलेक्शन हरियाली तीज पर ट्राई कर सकते हैं। हैवी नेकपीस के साथ नो मेकअप लुक कैरी करना बिल्कुल भी न भूलिएगा।

अगर सिंपल-सोवर लुक पसंद करती हैं और हरियाली तीज में डिफरेंट एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो करीना कपूर का ये प्योर सिल्क फिरोजी ग्रीन साड़ी लुक ट्राई करें। सिंपल स्टोन पैंडेड वाली जूलरी के साथ फिरोजी ग्रीन साड़ी को आपको एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगी।  

वैसे आमतौर पर हरियाली तीज के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेडीशनल लुक ही अपनाते हैं। ऐसे में अगर आप सिल्क वाली बॉर्डर साड़ी लुक पहन रहे हैं तो एक्ट्रेस एंड्रिया जेरेमिया का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। चोकर जूलरी सेट के साथ मीडिल हेयर पार्टिंग और सिंपल ट्रेडीशनल मेकअप आपको परफेक्ट लुक देगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा साड़ी में बेहद स्टाइलिश दिखती है। खासतौर पर जब बात हो ट्रैडीशनल साड़ी पहनने की तो अनुष्का का नाम जरूर आता है। अगर आप तीज के मौके पर चंदेरी सिल्क में इस तरह की ग्रीन साड़ी कैरी कर रहे हैं तो अनुष्का के लुक से इंस्पीरेशन ले सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

तीज के समय वैसे भी मौसम थोड़ा उमस भरा रहता है ऐसे में अगर आप कॉटन सिल्क साड़ी ट्राई कर रही हैं तो ये आपको काफी कंफर्टेबल भी महसूस करायेगा और साथ ही फैशनेबल लुक भी मिलेगा। विद्या बालन का ये कॉटन सिल्क ग्रीन साड़ी लुक तीज पार्टी के लिए एकदम जबरदस्त है। 

तीज के मौके पर बनारसी साड़ी का अपना अलग ही जलवा है। वैसे भी 12 महीने ये साड़ी आपके वॉर्डरोब में ही रखी रहती है बेहतर होगा कि इसे तीज-त्योहार के मौके पर पहनें। वैसे कंगना रनौत के लुक एक बार जरूर ट्राई करें, ये आपको किसी महारानी की तरह फील करायेगा।
(सभी तस्वीरें – Instagram)

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

18 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT