home / वेडिंग
Bollywood Brides With Unique Kaleere

बॉलीवुड ब्राइड्स जिनके कलीरे में था खास मेसेज, लकी नम्बर से लेकर पेट तक है डिजाइन में शामिल

बॉलीवुड ब्राइड्स के पूरे लुक में उनके आउटफिट और जूलरी के साथ-साथ उनके यूनीक और गॉर्जियस कलीरे भी लोगों का ध्यान जरूर खींचते हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरों के साथ-साथ एक्ट्रेस के कलीरों की भी खूब चर्चा हुई क्योंकि उनके कलीरे सिद्धार्थ के इमोशन्स से बहुत करीब से जुड़े हुए थे। लेकिन, कियारा के पहले भी इन बॉलीवुड ब्राइड्स ने भी अपने कलीरे को अपने साथी से कनेक्ट करते हुए पहने थे।

कियारा आडवाणी के कलीरे

साभार- इंस्टाग्राम

आलिया, ऋचा और अथिया शेट्टी की तरह कियारा आडवाणी ने अपने कलीरे के डिजाइन में मिनिमल ट्रेंड तो फॉलो किया ही था, उन्होंने अपने कलीरे को ऐसे डिजाइन करवाया था कि वो हमेशा कियारा और सिद्धार्थ के लिए स्पेशल रहे। एक्ट्रेस के कलीरों में सूरज, चांद, तारे के अलावा कपल के नाम के इनिशियल, दोनों का फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन, दोनों की एक मजेदार याद और सिड के पेट डॉग ऑस्कर के लिए ट्रिब्यूट भी थी। दोनों की शादी के कुछ महीनों पहले ऑस्कर की मृत्यु हो गई थी। ऑस्कर सिद्धार्थ के बेहद करीब था। 

आलिया भट्ट के कलीरे

साभार- इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट के मिनिमल कलीरे में बादल, लहरें, सूरज, चांद, सितारे, डव तो थे ही, लेकिन उनका कलीरा रणबीर कपूर से भी बहुत बारीकी से जुड़ा हुई था। आलिया ने अपने कलीरे में रणबीर का लकी नम्बर 8 भी जुड़वाया था।

ऋचा चड्ढा के कलीरे

ऋचा चड्ढा के बैंगल कलीरे मिनिमल और बहुत सटीक थे। ऋचा के एक कलीरे में प्यार और अली लिखा था और दूसरे कलीरे में खुद एक्ट्रेस का नाम और प्यार लिखा था। 

ADVERTISEMENT

प्रियंका चोपड़ा के कलीरे

साभार- इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा के कलीरे में उनकी और निक जोनस के रिलेशनशिप के सारे हाईपॉइंट्स शामिल थे। एक्ट्रेस के कलीरे में ग्रीस के उस जगह का चिन्ह था जहां निक जोनस ने उन्हें प्रपोज किया था। इसके साथ ही उनके कलीरे में क्यूपिड, दोनों के धर्म को देखते हुए त्रिशूल और क्रॉस, मेटगाला की सीढ़ियां जहां वो पहली बार मिले थे लगे थे। इसके अलावा प्रियंका ने अपने कलीरे में कपल के फेवरेट कैरेक्टर मिस्टर चिप पॉट्स का चिन्ह भी लगवाया था। कलीरा डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा के शब्दों में हर कलीरा इनके प्यार को दर्शाने वाला था।

10 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text