ADVERTISEMENT
home / फैशन
फैशन में है टिशू साड़ियां, सेलेब्स के इन 5 लुक से लें स्टाइलिंग इंस्पिरेशन

फैशन में है टिशू साड़ियां, सेलेब्स के इन 5 लुक से लें स्टाइलिंग इंस्पिरेशन

अगर आप उन लोगों में से हैं जो फैशन ट्रेंड्स में खुद को अपडेट रखना पसंद करते हैं तो आपको बॉलीवुड सेलेब्स के लुक को फॉलो करना भी जरूर पसंद होगा। ऐसा इसलिए कि सेलेब्स के लेटेस्ट लुक्स से ये समझना आसान होता है कि किसी खास समय में किस तरह की चीजें पसंद की जा रही हैं या मार्केट में नया क्या-क्या हो सकता है। 

आने वाले फेस्टिव और वेडिंग सीजन में इस बार टिशू की साड़ियां रेज में रहेंगी। ऐसा इसलिए कि बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने पिछले कुछ दिनों में टिशू की साड़ियों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत साड़ी लुक्स फैन्स को दिए हैं। इनसे आप अपने साड़ी लुक को स्टाइल करने का आइडिया भी ले सकते हैं।

1. जान्हवी की पेस्टल टिशू साड़ी

नवरात्रि के समय जान्हवी ने पूजा अटेंड करने के लिए पेस्टल पिंक कलर की टिशू की साड़ी पहनी थी। गोल्डन जरी बॉर्डर वाली इस साड़ी के साथ जान्हवी ने मैचिंग गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया था और चोकर और डेलिकेट ईयररिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

2. जान्हवी की गोल्डन टिशू साड़ी

पिंक साड़ी के पहले जान्हवी कपूर ने कुछ समय पहले एक खूबसूरत भारी बॉर्डर वाली मनीष मल्होत्रा ​​की गोल्डन टिश्यू साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को एक एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ मैच किया था। अपने एथनिक लुक के साथ जान्हवी ने न्यूड मेकअप और फ्लोई हेयर से कंप्लीट किया था। एक्सेसरीज की बात करें तो एक्ट्रेस ने सिर्फ ड्रॉप ईयररिंग स्टाइल किया था।

ADVERTISEMENT

3.रानी मुखर्जी की ग्रीन टिशू साड़ी

नवरात्री के समय रानी मुखर्जी ने भी गोल्डन बॉर्डर के साथ ग्रीन कलर की टिशू साड़ी स्टाइल की थी। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहना था और बिंदी, ईयररिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया था। 

4. मलाइका की गोल्डन टिशू विद एक्सेसरीज

मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन टिश्यू साड़ी में अपने एथनिक लुक को बड़ी खूबसूरती से एक्सेसरीज के साथ बैलेंस किया था। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट ईयररिंग और हेवी बैंगल्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। 

5. करिश्मा कपूर की सिल्वर टिशू साड़ी

करिश्मा कपूर ने मनीष मल्होत्रा के टिशू कलेक्शन से मैचिंग ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर की टिशू साड़ी स्टाइल की थी। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पोटली बैग स्टाइल किया था और अपने बालों को बन में बांधा था।

29 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT