ADVERTISEMENT
home / Natural Care
Bollywood Actress Beauty Secrets, बॉलीवुड एक्ट्रेस के खास ब्यूटी सीक्रेट्स, Beauty Secrets in hindi

जानिए अनुष्का से लेकर करीना कपूर तक के खास ब्यूटी सीक्रेट्स, जो आ सकते हैं आपके भी काम

हमारे और आपके मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं की बेदाग चमकती त्वचा के पीछे आखिर क्या राज होता होगा। किस तरह से बिना मेकअप के भी उनकी स्किन इतनी ग्लो करती है। इसके पीछे हर एक्ट्रेस के अपने कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स होते हैं, जो उन्होंने कभी न कभी किसी इंटरव्यू या फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर भी किये होते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस के खास ब्यूटी सीक्रेट्स Bollywood Actress Beauty Secrets in Hindi

सेलेब्स की अपनी स्किन केयर रूटीन पर काफी ध्यान देते हैं, जिसे हम में से कई लोग रोजाना करने में आलस करते हैं। उनका अपनी स्किन के प्रति नियमित तौर पर देखभाल करने का तरीका उनकी खूबसूरती को कायम रखने में मदद करता है। अगर आप भी बी टाउन की हीरोइनों के ब्यूटी सीक्रेट्स (Bollywood Actress Beauty Secrets) को जानना चाहती हैं और उन्हें फॉलो करना चाहती हैं, तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का खास ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर कर रहे हैं, जो आपके भी बहुत काम आ सकती है। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के खास ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में – 

आलिया भट्ट का ब्यूटी सीक्रेट

बॉलीवुड में इतनी कम उम्र से ही अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है। उनकी दमकती ग्लोइंग स्किन के पीछे का राज है आइज क्यूब। जी हां, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ये बात बताई थी कि वो स्किन केयर रूटीन में रोजाना सुबह अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज यानि चेहरे पर बर्फ के टुकड़े से मसाज करना पसंद करती हैं। इससे स्किन की बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/international-womens-day-quotes-in-hindi

करीना कपूर का ब्यूटी सीक्रेट

बॉलीवुड के बेबो यानि कि करीना कपूर बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती है। वह सुंदर होने के साथ-साथ नेचुरली ग्‍लो करती है। उनका नो मेकअप लुक आजकल ट्रेंड में काफी छाया हुआ है। करीना कपूर अपनी स्किन की देखभाल के लिए शहद का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने जब भी समय मिलता है तो वो शहद और बादाम के तेल से चेहरे की मालिश कर लेती हैं। इससे उनकी स्किन ऑल टाइम ग्लो करती रहती है। 

कैटरीना कैफ का ब्यूटी सीक्रेट

अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ अपने स्टाइल और सुंदरता से करोड़ों दिलो पर राज करती है। कैटरीना की गिनती उन एक्ट्रेस में होती है, जोकि नो-मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती है। वह दिनभर में कम से कम 3 बार चेहरा जरूर धोती हैं, जिसके लिए वह ठंडे पानी का यूज करती हैं। इससे चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी अच्छी तरह निकल जाती है।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-night-cream-at-home-recipe-in-hindi

प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी सीक्रेट

पिग्गी चोप्स यानि कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल फैशन आइकन हैं। उनके बालों से लेकर उनके पांव तक शाइन करते हैं। यहीं वजह है कि उनके करोड़ों फैंस उनकी स्किन से लेकर उनके बाल तक सारे ब्यूटी सीक्रेट्स जानना चाहते हैं। उन्होंने कई बार दिये गये इंटरव्यू में बताया है कि वो अपनी स्किन की देखभाल के लिए रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर वर्जिन कोकोनेट ऑयल यानि कि शुद्ध नारियल तेल से मालिश करती हैं ताकि चेहरे की सुंदरता बनी रहे।

अनुष्का शर्मा का ब्यूटी सीक्रेट

ब्यूटीफुल और ग्लोइंग स्किन फ्लॉन्ट करने वाली अनुष्का शर्मा कई महिलाओं की आइडियल है। क्योंकि उन्हें ब्यूटी विथ ब्रेन कहा जा सकता है। उनकी स्किन कम मेकअप में भी फ्लॉलेस व ग्लो करती नज़र आती है। अनुष्का अपनी स्किन की देखभाल के लिए दिनभर में दो से तीन लीटर पानी पीने के अलावा वो इस बात का ख्याल भी रखती हैं कि उनके स्किन में नमी बनी रहे। वो हफ्ते में एक बार जरूर घर में बने नीम फेस पैक से अपने स्किन को डीटॉक्सिफाई करती हैं। 

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-gold-bleach-at-home-recipe-in-hindi

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

19 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT