यूं तो आमतौर पर घर के बड़े बुजुर्ग अकसर ही व्हाइट साड़ी खरीदते वक्त बहुत ना नुकुर करते हैं। हालांकि ये भी सच है कि साड़ी में मॉडर्न वुमन वाले वाइब्स देने के लिए व्हाइट साड़ी का कलेक्शन में होना भी जरूरी है। इनकी खासियत है कि इन्हें कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है और ये भीड़ में आपको स्टैंड आउट करने में भी मदद करते हैं। तो अगर आपको भी व्हाइट साड़ियां अट्रैक्ट करती है, तो क्यों न बॉलवुड दीवा के इन व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को रिक्रिएट करें। सेलेब्स के ये लुक्स आपको मॉडर्न से लेकर ट्रडिशनल, हर तरह से इन साड़ियों को यूज करने के लिए इंस्पायर करेंगी-
1. प्रियंका चोपड़ा का बॉस लेडी लुक
साड़ी में बॉस लेडी वाइब्स देना चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा का ये लुक रिक्रिएट करिए। एक्ट्रेस ने सब्यसाची के कलेक्शन से ब्लू फ्लोरल प्रिंट वाली व्हाइट साड़ी के साथ वी नेक वाला स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है। उन्होंने अपने लुक को एक चोकर और फाइन गोल्डन ब्रेसलेट से कंप्लीट किया है।
2. तमन्ना भाटिया का कंटेम्पररी लुक
तमन्ना ने ब्लैक सीक्विंस स्लीवलेस ब्लाउज के साथ व्हाइट साड़ी मैच की थी। ब्लैक प्रिंट्स वाले इस साड़ी के साथ तमन्ना ने कंटेम्पररी डिजाइन का नेकलेस स्टाइल किया है और अपने बालों को सिंपल तरीके से खुला रखा है। एक्ट्रेस का ये लुक मॉडर्न या अर्बन वुमन के लिए परफेक्ट है।
3. मौनी रॉय का स्टनिंग अंदाज
मौनी रॉय का ये लुक दिखाता है कि कैसे आप लाइट वर्क वाली व्हाइट साड़ी को प्योर ट्रडिशनल लुक दे सकती हैं। यलो थ्री डी फूलों से सजी एक्ट्रेस की साड़ी के साथ एम्बेलिश्ड ब्लाउज मैच किया गया था और उन्होंने इस साड़ी के साथ पारंपरिक चोकर सेट पहना था।
4. जान्हवी कपूर का फ्लोरल लुक
अगर आपके पास व्हाइट फ्लोरल साड़ी है तो आप इसके साथ जान्हवी कपूर की तरह स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी पहनी है। जान्हवी कपूर ने अपने लुक को एथनिक ईयररिंग्स के साथ पूरा किया और ‘क्लीन मेकअप’ लुक अपनाया। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ अपने बालों का क्राउन सेक्शन लिया और उसे पफ किया था और बाकी बाल को खुला छोड़ है। आप इस तरह की साड़ी को रेडी मेड ब्लैक क्रॉप ब्लाउज के साथ भी स्टाइल कर सकती है।
5. शिल्पा शेट्टी ने लिनेन साड़ी में दिया देसी वाइब्स
कुछ समय पहले शिल्पा ने शेट्टी ने सोशल मीडिया पर व्हाइट लिनेन साड़ी में तस्वीरें पोस्ट की थी। एक्ट्रेस की इस साड़ी पर चेरी ब्लॉसम जैसे छोटे-छोटे पिंक फूल प्रिंट किए गए थे और उन्होंने इनसे ही मैच करता हुआ ब्लाउज पहना था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक्स्ट्रा लॉन्ग डैंगलर्स स्टाइल किया था। उन्होंने बालों में पिंक गजरे के साथ बन बनाकर और पैर में एम्बेलिश्ड व्हाइट जूती से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
6. आलिया भट्ट ने प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल की थी प्रिंटेड साड़ी
बात व्हाइट साड़ी की हो और आलिया भट्ट उस लिस्ट से छूट जाएं, ऐसा मुश्किल है। एक्ट्रेस के कलेक्शन में हर तरह की व्हाइट साड़ी है।
फिल्म गंगूबाई को प्रमोट करते हुए आलिया ने बॉर्डर पर पिंक प्लोरल प्रिंट वाली व्हाइट लिनन साड़ी स्टाइल की था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ सेम प्रिंट वाली ब्लाउज पहनी थी और व्हाइट रोज अपनी लो पोनी टेल में सजाई थी। उन्होंने सिल्वर झुमके और ब्लैक बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स