ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
actors who were replaced for wierd reasons

इन 9 एक्टर्स को अजीब वजहों के लिए किया गया था फिल्म से रिप्लेस, कैटरीना, करीना भी हैं शामिल 

बॉलीवुड में फिल्म ऑफर होने के पहले एक्टर के काम और लोकप्रियता को जरूर देखा जाता है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक्टर को उसके क्राफ्ट के साथ-साथ किसी की सिफारिश की वजह से भी फिल्म मिल जाती है। इसी तरह के कारणों से कई टॉप एक्टर ऐसे हैं जिन्हें उनकी फिल्मों से रिप्लेस भी होना पड़ा है और फिर रिप्लेस होने के बाद उन्हें दुख भी हुआ है। इंडस्ट्री के इन लोकप्रिय एक्टर्स को अजीब वजहों के लिए किया गया था फिल्म से रिप्लेस। पढ़िए-

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra

बॉलीवुड छोड़ने के असली कारण का खुलासा करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया हालांकि एक्ट्रेस ने सालों पहले फिल्म से रिप्लेस किए जाने के बारे में भी बताया है। पीसी ने कहा था, “मुझे बदल दिया गया और ऐसा दो बार हो चुका है। मेरे सामने ऐसे मौके आए हैं जब मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया गया क्योंकि किसी और की सिफारिश की गई थी। एक फिल्म में मुझे साइन करने के बाद इसलिए हटा दिया गया कि किसी की एक गर्लफ्रेंड की सिफारिश की गई थी। यह पॉवर का दुरुपयोग है, एक्टर की गर्लफ्रेंड या निर्देशक की।

प्रियंका चोपड़ा ने इस नई वीडियो में बॉलीवुड को लेकर किए कई अन्य खुलासे, कही ये बात

ऐश्वर्या राय

aishwarya Rai Replaced From Films

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय को शाहरुख खान की कई फिल्मों से सिर्फ इसलिए रिप्लेस किया गया था क्योंकि सलमान ने एक्ट्रेस की फिल्म के सेट पर आकर तोड़ फोड़ मचाई थी। ये फिल्म थी चलते-चलते और इसमें शाहरुख खान मुख्य लीड में थे। ऐश को एक गाने के बाद फिल्म से रिप्लेस किया गया था और उनकी जगह रानी मुखर्जी ने फिल्म की शूटिंग शुरु की थी। शाहरुख खान की 5 फिल्म से ऐश्वर्या राय को रातों रात किया गया था रिप्लेस, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

ADVERTISEMENT

राधिका आप्टे

radhika apte on being replaced from film

राधिका आप्टे को विक्की डोनर में मेन लीड के लिए चुना गया था लेकिन बाद में उन्हें बदल दिया गया। राधिका ने बताया कि निर्माता चाहते थे कि उनका कुछ किलो वजन कम हो क्योंकि मुख्य भूमिका के लिए उनके दिमाग में एक खास छवि थी। हालांकि एक्ट्रेस ने वादा भी किया कि वो वजन कम कर लेंगी, हालांकि, उन्होंने एक्ट्रेस को हटाकर यामी गौतम को लेने का फैसला किया।

तापसी पन्नू

tapsee on being replaced in films

मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में कर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी इस तरह का अनुभव देख चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे इसलिए रिप्लेस किया गया क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी कि मैं फिल्म का हिस्सा बनूं। मैं अपनी एक फिल्म के लिए डबिंग कर रही थी और मुझे बताया गया कि हीरो को मेरा डायलॉग पसंद नहीं आया इसलिए मुझे इसे बदल देना चाहिए। जब मैंने इसे बदलने से मना कर दिया, तो उन्होंने मेरे पीठ पीछे इसे करने के लिए एक डबिंग आर्टिस्ट को मंगवा लिया।”

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर को पहले शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह ऑफर की गई थी। लेकिन बाद में फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटाकर शाहिद कपूर को ले लिया क्योंकि उन्हें लगा कि इस रोल के लिए शाहिद ही सही हैं।

करीना कपूर

kareena replaced from kal ho na ho

फिल्म कल हो ना हो के लिए करण जौहर हमेशा से करीना कपूर को साइन करना चाहते थे, लेकिन जब करीना ने काफी ज्यादा फीस मांगी को करण ने प्रिटी जिंटा को फिल्म में लेने का मन बना लिया।

ADVERTISEMENT

अभिषेक बच्चन

युवा, गुरु जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिषेक बच्चन को भी फिल्मों से रिप्लेस किया गया है। उन्होंने कहा था, मुझे फिल्मों में रिप्लेस किया जा चुका है। मुझे फिल्मों में बदल दिया गया है और बताया भी नहीं गया है। और जब मैं शूटिंग पर पहुंचा हूं तो कोई और वहां शूटिंग कर रहा होता है। ऐसे में आपको बस चुपचाप मुड़कर दूर चले जाना पड़ता है।

कैटरीना कैफ

katrina kaif

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ को भी फिल्म साया से रिप्लेस किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे एक फिल्म से बाहर फेंक दिया गया था, बाहर नहीं फेंका गया, कह सकते हैं कि रिप्लेस कर दिया गया था। ये अनुराग बसु की फिल्म थी जिसमें जॉन अब्राहम और तारा शर्मा थे। एक दिन नहीं बल्कि सर्फ एक शॉट के बाद ही मुझे रिप्लेस कर दिया गया था। उस वक्त मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई, मेरा करियर खत्म हो गया है।”

हर्षवर्धन कपूर

हर्शवर्धन कपूर को आयुषमान खुर्राना की फिल्म अंधाधून ऑफर की गई थी। हालांकि हर्षवर्धन फिल्म के लिए कोई वर्कशॉप नहीं करना चाहते थे, जबकि फिल्म के निर्देशक चाहते थे कि वो एक वर्कशॉप जरूर करें। इसी क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से एक्टर के हाथ से फिल्म निकल गई थी।

पूजा हेगड़े ने सलमान खान से लिंक अप पर तोड़ी चुप्पी, अपने सिंगल स्टेटस पर कही ये बात

ADVERTISEMENT
14 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT