बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली सहित उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव
एक्टर पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वो और उनके परिवार के लोगों को आम फ्लू जैसे लक्षण थे। लेकिन काफी कफ हो रहा था और सांस लेने में भी परेशानी हुई थी। लेकिन जब उन्होंने अपने जनरल फिजिशयन को दिखाया तो उनका टेस्ट किया गया तो सभी लोग कोरोना पॉजिटिव (COVID-19)निकले।
पूरब ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सबसे पहले बेटी इनाया की तबीयत खराब हुई। उसे दो दिनों के लिए सर्दी-जुकाम और कफ हुआ था। उसके बाद पत्नी के सीने में कुछ परेशानी महसूस हुई। उन्हें भी कफ की परेशानी हुई। इसी बीच मुझे भी जबरदस्त तरीके से सर्दी हुई। तीन दिन तक मुझे इस चिड़चिड़ा बना देने वाली कफिंग की समस्या से गुजरना पड़ा। हालांकि इस दौरान बुखार तेज नहीं था। हम तीनों लोगों के शरीर का तापमान 100 से 101 डिग्री फॉरेनहाइट तक ही था। लेकिन बेटे ओशन को सबसे ज्यादा करीब 104 तक बुखार चढ़ा। करीब तीन रातों तक उसकी यही हालत बनी रही। उसकी नाक लगातार बहती रही। उसे हल्का कफ भी बना रहा। करीब पांच दिनों के बाद उसका बुखार उतरा।’
पूरब ने डॉक्टर द्वारा बताए गये सभी निर्देशों का पालन किया। उन्होंने बताया कि अब उन्हें और उनके परिवार को संक्रमण नहीं है। पिछले दिनों ही उनका क्वारनटीन पीरियड खत्म हुआ है। पूरब ने बताया कि इस दौरान उन्होंने किस तरह से सावधानी बरती। पूरब ने बताया कि उन्होंने कई घरेलू उपचार किए जिससे उन्हें काफी मदद मिली।
पूरब ने बताया, ‘हम दिन में नमक-पानी से करीब चार से पांच बार गरारा कर रहे थे। अदरक, हल्दी और शहद का मिश्रण वाकई गले के लिए सुकून देने वाला था। साथ ही गर्म पानी के बॉटल को सीने पर रखने से सीने में होने वाले कफ और दर्द से राहत मिलती थी। जबकि गर्म पानी से नहाने से बुखार से उबरने में मदद मिलती थी। इन सबके बाद सबसे ज्यादा ध्यान हमने आराम का रखा। हालांकि करीब दो सप्ताह बाद भी हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि हम लोगों का शरीर अभी रिकवर ही कर रहा है।’
#POPxoLive पर हमारे टैलेंटेड होस्ट को जॉइन करने के लिए। डाउनलोड करें POPxo ऐप और पढ़िए स्टोरी, देखिए वीडियो और सीखिए कुछ नया…
यहां से डाउनलोड करें POPxo ऐप –