ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है काली मिर्च का तेल, जानें इसके फायदे

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है काली मिर्च का तेल, जानें इसके फायदे

काली मिर्च (Black Pepper) एक प्रकार का मसाला है और मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल खाने को अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। हालांकि, केवल खाने के स्वादिष्ट बनाने ही नहीं बल्कि साथ ही ये समय के साथ आपके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। काली मिर्च एक ऐसा मसाला है, जिसका यदि आप रोजाना सेवन करते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए और भी अधिक लाभकारी हो जाता है। 
यहां तक कि कुछ शोध में भी सामने आया है कि काली मिर्च (Black Pepper Oil) से बनाए गए एसेंशियल ऑयल में कई सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद ही लाभकारी होते हैं और ये आपकी त्वचा को ग्लोई और खूबसूरत लुक देते हैं। 
तो चलिए इस लेख में आपको डिटेल में काली मिर्च के तेल के फायदों के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि आपको इसे अपने डेली स्किन केयर रूटीन का हिस्सा क्यों बनाना चाहिए।

त्वचा के लिए काली मिर्च के तेल के फायदे – Black Pepper Oil Benefits for Skin in Hindi

Black Pepper Oil for Skin in Hindi

जैसा कि हमने कहा, इस तेल के त्वचा के लिए बहुत ही फायदे हैं। ये आपकी त्वचा को साफ बनाता है, रेजुवेनेट करता है और इसे सूपररैडिएंट बनाता है। तो चलिए आपको तेल के फायदों के बारे में थोड़ा और विस्तार से बताते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/why-your-makeup-looks-bad-reasons-in-hindi

त्वचा को करे डिटॉक्स

काली मिर्च के तेल में एंटीवायरल और एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी होती हैं, जो आपकी त्वचा को साफ करते हैं और उसे धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया आदि से भी बचाते हैं। इसके अलावा ये त्वचा पर होने वाले माइल्ड इंफेक्शन या फिर एलर्जी आदि को भी दूर करता है।

https://hindi.popxo.com/article/complete-guide-of-makeup-brushes-and-how-to-use-it-in-hindi

काली मिर्च का तेल बहुत ही अच्छा स्किन क्लींजर है, ये आपके बंद पोर्स को खोलता है और एक्स्ट्रा ऑयल, धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया आदि को त्वचा से बाहर निकाल देता है। यदि आप नियमित रूप से इस तेल से अपने चेहरे पर मसाज करती हैं तो आप त्वचा पर होने वाले डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पा सकती हैं।

ADVERTISEMENT

देता है ईवन टोन

काली मिर्च के तेल की मदद से चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है, जो धूल-मिट्टी और प्रदूषण की एक लेयर को कम करने में मदद करती है. यदि आप नियमित रूप से इस तेल को चेहरे पर लगाती हैं तो इससे आपके फेशियल सेल स्टिमुलेट होंगे और आपको ब्राइट और ईवन टोन मिलेगा। साथ ही ये आपके होठों के आसपास होने वाली पिगमेंटेशन को भी कम करता है और आपकी आंखों के आसपास के हिस्से को भी ब्राइट लुक देने में मदद करता है।

https://hindi.popxo.com/article/homemade-facial-for-skin-tightening-by-tv-actress-dipika-kakkar-in-hindi

एंटी-एजिंग के लिए भी है लाजवाब

अगर आपकी उम्र तेजी से बढ़ रही है और आप इसके लिए किसी परमानेंट सॉल्यूशन की तलाश में है तों काली मिर्च का एसेंशियल ऑयल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके चेहरे पर होने वाले ब्लेमिशों को कम करेगा और स्किन एजिंग के अन्य लक्षणों को भी घटाएगा, साथ ही आपको जवां त्वचा देगा। इसके अलावा इस तेल को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की इलास्टिसिटी अच्छी होगी।

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-white-tea-for-skin-in-hindi

त्वचा को करे रेजुवेनेट

काली मिर्च का तेल लगाने से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और इस वजह से ये त्वचा को रेजुवेनेट करने में भी मदद करता है। ब्लड फ्लो का सर्कुलेशन बढ़ने से त्वचा के टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और त्वचा बहुत ही अच्छी दिखाई देती है। 

https://hindi.popxo.com/article/diy-butter-face-mask-recipes-and-how-to-use-in-hindi

त्वचा पर कैसे करें काली मिर्च के तेल का इस्तेमाल

काली मिर्च का एसेंशियल ऑयल बहुत ही स्ट्रांग होता है और इस वजह से आप इस तेल को सीधे अपनी त्वचा पर नहीं लगा सकती हैं। आपको इस तेल को कैरियर ऑयल जैसे कि बादाम का तेल या फिर नारियल के तेल में मिलाना चाहिए और उसके बाद अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। कैरियर ऑयल के साथ इसे मिक्स करने के बाद इसे हल्का गर्म कर लें और अपने हाथों में लेकर आराम से चेहरे पर मसाज करें। अंत में अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
15 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT