बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में एक बार फिर से दर्शकों को हाइवॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। दरअसल, घर के अंदर एक बार फिर से विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की एंट्री हो गई है। बता दें कि विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच काफी वक्त से बहस चल रही है। इसकी वजह से विकास ने अपना आपा खो दिया था और उन्होंने अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था। ऐसा करने के कारण उन्हें बिग बॉस द्वारा घर से बाहर कर दिया गया था।
हालांकि, फैंस से मिले सपोर्ट के कारण वह एक बार फिर से घर में वापसी कर चुके हैं। इसके बाद अब बिग बॉस 14 में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) भी एंटर करने वाली हैं। बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट (BJP Leader Sonali Phogat) बतौर वाइल्ड कार्ड घर में आएंगी। हाल ही में सोनाली द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने घर के अंदर जाने की बात को कबूल किया है।
अपने इंटरव्यू में सोनाली ने कहा कि वह शुरुआत से ही बिग बॉस 14 (BB 14) को फॉलो कर रही हैं और वो इस शो का हिस्सा बन कर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, मैं काफी लंबे वक्त से बिग बॉस की फैन हूं। मैं इस को बहुत अधिक पसंद करती हूं। मैं जानती हूं कि बहुत सारे लोग इस शो को फॉलो करते हैं और इस वजह से मैं ऐसे मौके को कैसे हाथ से जाने दे सकती हूं।
उन्होंने कहा, मैंने इस सीजन के सभी एपिसोड देखें हैं। अब मैं खुद इस घर की सदस्य बनने वाली हैं और ये ख्वाब जैसा है। मैं घर में जाने के लिए एक्साइटेड तो हूं ही लेकिन नर्वस भी हूं। मैं नहीं जानती कि घर के अंदर मेरी यात्रा कैसी होने वाली है।
बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोनाली, कई पंजाबी और हरियाणवी गानों की वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह टीवी शो अम्मा: एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा में भी काम कर चुकी हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि सोमवार के एपिसोड में मनु पंजाबी घर से बाहर हो गए हैं।
दरअसल, मनु पंजाबी शो में बतौर चैलेंजर बनकर आए थे लेकिन उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें कुछ टेस्ट और देखभाल के लिए घर से बाहर भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वह स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर से घर में एंटर करेंगे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!