सारा अली खान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। पटौदी परिवार से ताल्लुख रखने वाली सारा अली खान अपनी निजी ज़िंदगी में बेहद सरल स्वभाव की हैं और अपने काम भी खुद करना पसंद करती हैं। सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी हैं और पटौदी परिवार के इस जनरेशन की सबसे पहली औलाद भी। सारा अली खान ने फिल्मों में आने के लिए काफी मेहनत की है। यहां तक कि उन्होंने इसके रोहित शेट्टी से काम मांगने में भी कोई शर्म नहीं दिखाई। साल 2018 के आखिर में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली सारा अली खान अब तक 4 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी। आज सारा अली खान अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। सारा अली खान के Birthday Special पर हम लेकर आये हैं उनके बारे में कुछ ऐसी बातें, जो कम ही लोग जानते हैं। जानिए जानिए सारा अली खान के बारे में 5 अनसुनी बातें।
1- सारा अपने करियर की शुरुआत रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ से करने जा रही थीं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग पहले पूरी हो चुकी थी। यही बजह है कि ‘केदारनाथ’ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म बनी। हालांकि ये दोनों ही फिल्में साल 2018 के दिसंबर महीने में रिलीज़ हुईं। दोनों की रिलीज़ डेट में सिर्फ 21 दिन का ही फर्क था।
2- सारा अली खान का वजन पहले 96 किलो था, इस बात से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं वे उन समय PCOD से गुजर रही थीं। मगर एक्ट्रेस बनने की चाह में सारा ने सिर्फ 4 महीनों में ही अपना वजन 30 किलो कम कर लिया था। इससे आप उनकी मेहनत का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं।
3- सारा अली खान की लव लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सारा वीर पहरिया (Veer Pahariya) को डेट कर चुकी हैं। आपको बता दें, वीर एक बड़ी राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे हैं। बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने से पहले सारा वीर को डेट कर चुकी हैं।
4- जिस समय सैफ अली खान और अमृता राव का तलाक हुआ तब सारा अली खान की उम्र महज 9 साल की थी।
5- क्या आप जानते हैं आज बड़े-बड़े विज्ञापनों में नजर आने वाली सारा अली खान सिर्फ 4 साल की उम्र में एक विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!