कुछ ही महीनों में हम सभी की मुलाकात बेबी ग्रोवर-बसु से होने वाली है और हम अपनी खुशी को रोक नहीं सकते हैं। हम बहुत ही लकी हैं क्योंकि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हमें अपनी क्यूट प्रेग्नेंसी की तस्वीरों दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं बिपाशा बसु के बेबी शॉवर की तस्वीरें भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और ये तस्वीरें वाकई ड्रीमी हैं।
बिपाशा के एक दोस्त ने उनके लिए इस बेबी शॉवर को अरेंज किया था और उनके बेबी शॉवर की थीम को पेस्टल रखा था। राज एक्ट्रेस इस दौरान खूबसूरत पिंक गाउन में नजर आई थीं और तस्वीरों में वह किसी ऐंजल से कम नहीं लग रही थीं। हमें यकीन है कि करण को भी वह बिल्कुल ऐंजल जैसी ही लगी होंगी। तो चलिए बिना देरी करे आपको बिपाशा और करण के बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियो दिखाते हैं।
दोनों क्यूटी साथ में आएं नजर
पहले केक कटिंग की सेरेमनी देखते हैं
अभी हम केवल यही सोच सकते हैं कि, खुशियों को नजर ना लगे।
बिपाशा और करण की साध सेरेमनी
इस महीने की शुरुआत में बिपाशा ने अपने साध की तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी। Alone की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिसने हमारी फीड को ब्लेस किया था। हालांकि, बेबी शॉवर से हमारे पसंदीदा पल यही थे कि उनकी मां ने उनकी आरती की और फिर उन्हें स्वादिष्ट खाना खिलाया। वीडियो को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा था, ”Aamaar Shaadh Thank you Ma #mamatobe #shaadh #mymommyisthebest।”
हमें कहना पड़ेगा कि बिपाशा ग्लोइंग मॉम-टू-बी वाइब ने हमारे वीकेंड को और भी अच्छा बना दिया है और हम उनके बेबी का दुनिया में आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।