बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर ने शेयर की गोद भराई की Pics, एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी ग्लो है अमेजिंग
जल्दी ही पेरेंट्स की लिस्ट में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पारंपरिक बंगाली गोद भराई की तस्वीरें शेयर की हैं। रस्म में कपल के परिवार वाले बिपाशा की आरती उतारते, उनपर प्यार बरसाते और उन्हें पारंपरिक बंगाली कुजीन खिलाते नजर आ रहे हैं।

बिपाशा ने अपने ट्रेडिशनल बेबी शॉवर का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पूरे रस्म की झलक फैन्स देख सकते हैं। तस्वीरों में बिपाशा का प्रेगनेंसी ग्लो भी देखने लायक हैं और एक्ट्रेस हर तस्वीर में बेहद आकर्षक दिख रही हैं।
इस मौके पर बिपाशा ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मैं अपनी मॉम जैसी बनना चाहती हूं।
लाइफ के इस खास मौके पर वुड बी मॉम ने पिंक कलर की ट्रेडिशनल पिंक साड़ी पहनी है और इसके साथ पिंक चूड़ियां और पिंक बिंदी मैच की है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है। करण सिंह ग्रोवर बिपाशा को कॉम्प्लीमेंट करते हुए बंदगले वाले व्हाइट कुर्ता और पजामा में दिख रही हैं।

करण ने भी इस सेरेमनी की तस्वीर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, मेरे बेबीज।
बिपाशा बसु और करण की शादी साल 2014 में हुई थी। इस वक्त एक्ट्रेस की फैमिली में कोई भी इस शादी के लिए तैयार नहीं था क्योंकि ये करण की तीसरी शादी थी। लेकिन कपल ने ये प्रूव किया है कि वो मेड फॉर ईच अदर हैं। कपल ने कुछ दिन पहले ये कहा था कि वो दोनों चाहते हैं कि उन्हें बेटी ही हो।