home / सेलिब्रिटी लाइफ
Bipasha Karan

बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर ने बेटी के क्यूट हाथ पैर का लिया क्ले इम्प्रेशन, ट्रेंड में है न्यू बॉर्न की मेमोरीज़ रखने का ये तरीका

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के न्यू पेरेंट्स में शामिल हैं। पिछले साल नवंबर में कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है और तभी से ये कपल अपने पेरेंटहु़ड की झलक फैन्स के साथ शेयर करता रहता है। हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है। बिपाशा बसु और करण सिंह बने न्यू पेरेंट, 43 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

अब इस कपल ने अपनी तीन महीने की बेटी देवी की बचपन की मेमोरीज़ को प्रीजर्व करने के लिए क्ले इम्प्रेशन करवाया है और इस प्रोसेस का वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर भी किया है। बिपाशा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देवी एक्ट्रेस की गोद में सोती हुई दिख रही है। साथ में करण भी इस प्रोसेस को देख रहे हैं जब क्ले इम्प्रेशन आर्टिस्ट पहले देवी के हाथ और फिर उनके पैर के इम्प्रेशन लेती हैं। वीडियो के एंड में देवी के हाथ और पैर के गोल्डन कास्टिंग देखा जा सकता है।

बिपाशा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,  देवी हमारे जीवन में आशीर्वाद के रूप में आईं है और माता-पिता के रूप में हम उसके खूबसूरत बचपन की यादों को सहेज कर रखना चाहते हैं। उसके छोटे हाथों और पैरों की उंगलियों का एहसास कुछ ऐसा है जिसका हम हमेशा आनंद लेना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए भावना जसरा को बहुत-बहुत धन्यवाद कि हम हमेशा ऐसा करेंगे। यह ईमानदारी से सबसे अच्छा उपहार है जो एक माता-पिता खुद को और अपने बच्चे को दे सकते हैं। 

इसके पहले भारती सिंह ने भी अपने बेटे गोला के पैरों का कास्ट बनवाया था और ये ट्रेंड पेरेंट्स के साथृसाथ कपल्स के बीच भी खूब प्रचलित है।

ADVERTISEMENT

बिपाशा बसु ने प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए शेयर की PIC, कहा- ”आराम करने में कोई मजा नहीं है, जब…”

28 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text