रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस के इंतजार की घड़ियां जल्दी खत्म होने वाली हैं क्योंकि बिग बॉस सीजन 12 अब जल्द ही आपके सामने पेश होने वाला है। ‘बिग बॉस 12’ के मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान सीजन 12 के फॉर्मेट को समझाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान इस शो के नौ सीजन होस्ट कर चुके हैं और हर सीजन में उनके तेवर अलग ही नजर आते हैं। इस बार का सीजन कैसा होगा ? ये इस प्रोमो वीडियो में सलमान बताने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान एक टीचर के अंदाज में सूट-बूट पहने क्लास रूम में एंट्री मारते हैं और कहते हैं कि इस साल शो की ABCD सबकुछ बदल जाएगा।
देखिए ये वीडियो –
बताया जा रहा है कि इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में आएंगे। बिग बॉस के फैन पेज में सलमान खान के लुक को शेयर किया गया है। जिसमें सेट की दीवार पर ‘राम-लखन’, ‘करण-अर्जुन’, ‘सीता-गीता’ और ‘शोले’ के जय-वीरू की जोड़ियां बनी हुई है। इस बार शो में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में आएंगे. लेकिन इसमें ट्विस्ट यह है कि यहां पति-पत्नी या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की जोड़ियां नहीं, ‘सास-बहू’, ‘चाचा-भतीजा’, ‘सीनियर- जूनियर ‘ जैसी जोड़ियां नजर आएंगी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में भी सेलिब्रिटीट के साथ आम लोग भी नजर आयेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस’ सीजन 12 दिसंबर को ही खत्म हो जाएगा, जिसकी वजह सलमान खान का फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी होना है।
ये भी पढ़ें –
1. OMG क्या आपने देखा है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट लोकेश का ये नया लुक
2. फिर एक साथ दिखी बिग बॉस 11 की BFF तिकड़ी, एक- दूसरे की खींची टांग
3. #वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू
4. बिग बॉस 11 के घर से बाहर आकर बंदगी-पुनीश मना रहे हैं वैलेंटाइन वीक