बिग बॉस ओटीटी 2 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड लाइव हो गया है और साथ ही इस पर लोगों का वर्डिक्ट भी सामने आने लगता है। कई लोगों ने शो के पहले वीकेंडा के वार का लाइव भी देखा और कई सलमान खान द्वारा डांटे गए कंटेस्टेंट्स से सहमत भी नहीं हुए। आकांक्षा पुरी, पलक पुर्सवानी से लेकर अभिषेक मलहान तक सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को डांट लगाई और हफ्ते भर में घर में क्या-क्या हुआ इस बारे में भी बात की।
आकांक्षा पुरी को सलमान खान ने घर में गलत नरेटिव बताने के लिए डांटा और कहा कि वह अविनाश सचदेव को जा कर बोल रही थीं कि जाद हदीद उन्हें अनकंफर्टेबल फील करा रहे हैं लेकिन उन्होंने जाद को एक बार भी नहीं कहा कि वह उनसे दूर रहें। बता दें कि कुछ दिन पहले लाइव कैमरा में जाद, आकांक्षा को अपने पास खींचते हुए दिखाई दिए थे, जिससे आकांक्षा को अच्छा नहीं लगा था लेकिन उन्होंने ये बात जाद को नहीं बताई। हालांकि, फिर भी जाद आकांक्षा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आए, जब्कि आकांक्षा साफ कर चुकी हैं कि वह कोई रिलेशनशिप नहीं चाहती हैं।
सलमान खान ने ये भी कहा कि आकांक्षा ने जब जेल में कहा कि उन्हें बेबिका के साथ जेल में अनसेफ लग रहा है तब भी वह झूठ बोल रही थीं। आकांक्षा ने समझाने की कोशिश कि बेबिका खुद से बात कर रही थी और खुद को गलत बोल रही थीं और इस वजह से उन्हें बेबिका के प्रति कंसर्न महसूस हुआ और उन्हें लगा कि यदि वह डॉक्टर को दिखाएंगी तो अच्छा रहेगा। सलमान खान ने कहा कि वह इतनी क्वालिफाइड नहीं हैं कि वह मेडिकल असिस्टेंस के लिए किसी को रेकमेंड करें।
इसके बाद उन्होंने पलक से बात की, जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें ओसीडी है लेकिन उन्हें घर के अंदर के मेस से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभिषेक मलहान ने भी कहा था कि वह अधिक एक्टिव रहेंगे और उन्हें पता है कि उन्हें किस के साथ बोन्ड बनाना है। हालांकि, फिर भी अभिषेक कई बार यह कहते हुए नजर आए कि वह बेबिका के साथ बोन्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं बना पा रहे हैं।
लेकिन शो के फैंस को लग रहा है कि सलमान खान ने गलत लोगों की डांट लगाई है। एक ने लिखा, ”मुझे सही में समझ नहीं आया कि सलमान खान आकांक्षा पुरी के साथ इतने रूड क्यों थे। उसने सच में कुछ नहीं किया है। वह बहुत एलिगेंट और क्लासी हैं और मुझे पसंद है”। वहीं खबरी ने लिखा, ”आकांक्षा पुरी को शो के मेकर्स ओवर टार्गेट कर रहे हैं और उन्होंने इस बैशिंग के लिए कुछ नहीं किया है। हालांकि, फिर भी इससे उन्हें गेम में मदद मिलेगी क्योंकि दर्शक उन्हें सपोर्ट करेंगे लेकिन उन्हें घर में डीमोटिवेटिड लग सकता है।”