Bigg Boss OTT 2 Promo: सलमान खान इस वेब रियलिटी शो को करेंगे होस्ट, देखें
पिछले काफी वक्त से ऐसी बातें हो रही थीं कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करने वाले हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया था। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट ने किया था। कुछ महीने पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई थीं कि करण जौहर अब शो में होस्ट के तौर पर वापसी नहीं करेंगे बल्कि उनकी जगह सलमान खान लेंगे और वह शो के वेब वर्जन को भी होस्ट करेंगे और अब आखिरकार इन कयासों पर पूर्णविराम लग गया है क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो सामने आ गया है और इसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के होस्ट बनें सलमान खान
अफवाहें थीं कि सलमान खान शायद से बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करेंगे, ठीक उसी तरह से जिस तरह से वह टीवी पर बिग बॉस को होस्ट करते हैं। लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो सामने आ गया है और सलमान खान प्रोमो में नजर आ रहे हैं, जो कंफर्म करता है कि समलान खान शो को होस्ट कर रहे हैं। एक्टर ने इस प्रोमो को कुछ दिन पहले शूट किया था।
प्रोमो वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक्टर बिग बॉस ओटीटी 2 की घोषणा कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ये सिर्फ जियो सिनेमा पर ही आएगा। एक्टर के बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनने के कारण फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कुछ वक्त पहले ऐसी अफवाहें भी आई थीं कि रणवीर सिंह बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करेंगे लेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं थी। वहीं यदि शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स की बात करें तो निया शर्मा, अनुष्का सेन, केविन अलमासिफर, फहमान खान, आदित्य नारायण आदि कई स्टार्स का नाम सामने आ रहे है।