ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
BB OTT 2: अविनाश सचदेव से अपने ब्रेकअप पर पलक पुर्सवानी ने की बात, कहा – ”मुझे क्लोजर…”

BB OTT 2: अविनाश सचदेव से अपने ब्रेकअप पर पलक पुर्सवानी ने की बात, कहा – ”मुझे क्लोजर…”

बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रोड्यूसर्स एक पूर्व कपल को साथ में लाने में सफल रहे हैं जिनका नाम है पलक पुर्सवानी और अविनाश सचदेव और ऐसी उम्मीद है कि दोनों के बीच कुछ स्पार्क नजर आ सकती है। दरअसल, हाल ही के एपिसोड में पलक ये बताते हुए नजर आईं कि वह अविनाश के बारे में ब्रेकअप के बाद से क्या फील करती हैं। वह कहती हैं कि वह अभी भी क्लोजर की तलाश में हैं और उन्हें लगता है कि सलमान खान के शो पर उन्हें क्लोजर मिल जाएगा।

जब पलक से पूछा गया कि उनके ब्रेकअप का कारण क्या है तो पलक ने आलिया सिद्दिकी और आकांशा पुरी को बताया कि ”मेरा हो गया था। हमने एक दूसरे को मौका दिया था लेकिन ब्रेकअप मैंने किया था और मुझे क्लोजर नहीं मिला, शायद इधर मिल जाए। हम लोग साढ़े चार साल तक साथ थे।”

बता दें कि पलक और अविनाश की सगाई हो गई थी और दोनों का रोका जनवरी 2021 में हुआ था लेकिन बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था।

पलक ने ये भी बताया कि दोनों पहली बार कैसे मिले थे और दोनों को एक दूसरे से प्यार कैसे हुआ था। उन्होंने कहा, ”पांच साल पहले दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जो एक एक्टर भी हैं। पलक ने कहा, मैं एक रिलेशनशिप से बाहर निकली थी, मैंने 4 महीने पहले ही किसी से ब्रेकअप किया था और मेरी आदत थी कि मैं एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते पर जंप करती थी क्योंकि मैं बहुत डिपेंडेंट थी। मुझे लोगों के बीच रहना पसंद है और इस वजह से मैं जल्दी रिलेशनशिप में चली जाती थी। हमारे कॉमन दोस्त ने हमें मिलवाया था और उसने पूछा कि क्या मैं सिंधी हूं और क्या मैं सिंगल हूं।”

ADVERTISEMENT

पलक ने कहा, ”इसके बाद वह मेरे पास आए और पूछने लगे कि मुझे खाने में क्या पसंद है तो मैंने कहा बटर चिकन और उन्होंने कहा कि उन्हें भी पसंद है। तो हमारे बीच काफी सिमिलेरिटीज थीं। वह मेरे शोर के लिए काफी शांत भी थे और उनमें वह सब चीजे थीं, जिनके लिए मैं सेटल होना चाहती थी।”

बिग बॉस ओटीटी 2

अकांशा, पलक और अविनाश के अलावा एक्टर-फिल्ममेकर पूजा भट्ट, एंकर-कॉमेडियन साइरस, बेबीका ध्रुवे भी शो में कंटेस्टेंट्स हैं। इसके अलावा शो में टिकटॉक स्टार मनीषा रानी, टीवी एक्टर फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मलहन हैं। शो का पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है और पुनीत सुपरस्टार घर में आते ही बाहर हो गए थे। शो 24×7 लाइव भी दिखाया जा रहा है।

23 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT