सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा शो बिग बॉस ओटीटी 2 फिलहाल टीआरपी के चार्ट्स पर छाया हुआ है। वैसे तो यह अपने आप में ही एक कोंट्रोवर्शियल शो है और इस वजह से अभी तक इस शो को मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई, ड्रामा और टास्क आदि दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी है जहां पर हमने पार्टिसिपेंट्स को अपनी पर्सनल लाइफ की स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए देखा है। आलिया सिद्दिकी और आशिका भाटिया के बाद अब जिया शंकर भी अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक मलान के साथ दिल की बात शेयर करते हुए नजर आईं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं।
ब्रोकन फैमिली के बारे में जिया शंकर ने की बात
दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में जिया शंकर ने अविनाश का नाम इविक्शन के लिए दिया था और इसके बाद से ही दोनों के बीच में काफी अनबन दिखाई दे रही थी। इसके बाद हाल ही में अभिषेक मलान से बात करते हुए जिया ने बताया कि उन्होंने अविनाश का नाम क्यों लिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने गेम खेला और ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह खुद बिग बॉस के घर में आगे तक रहना चाहती हैं।
बिना पिता के रहने पर जिया ने की बात
जब अभिषेक ने जिया को कहा कि उन्होंने अविनाश का नाम देकर सही नहीं किया तो जिया ने रोते हुए कहा, ”किसी ने ऐसी जिंदगी नहीं जी है, जैसी मैंने जी है। मेरे पिता नहीं है और सिंगल मां के साथ रहना आसान नहीं है। मेरे परिवार में कोई पुरुष नहीं है, यहां तक कि भाई भी नहीं है। केवल मैं और मेरी मां ही हैं।” जिया ने आगे कहा कि वह जाद हदीद द्वारा की गई कुछ चीजों से काफी आहत हुई हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को जिया के पिता जैसा भी बताया लेकिन ऐसा नहीं है।
अभिषेक मलान ने किया जिया को कंसोल
जिया शंकर की बातों पर अभिषेक ने काफी डिप्लोमैटिक जवाब दिया और कहा कि ”जिया ने खुद को प्रिफरेंस देकर सही किया लेकिन दोस्ती के प्वॉइंट ऑफ व्यू से ये गलत है। यूट्यूबर ने कहा कि इस तरह से उन्होंने अपने दो बहुत अच्छे दोस्त अविनाश सचदेव और जाद हदीद को धोखा दिया है, जिन्होंने उन पर भरोसा किया था।” अभिषेक ने कहा कि ‘ये सब चीजें आप लोगों के बीच की है।”
बता दें कि शो अपने सातवें हफ्ते में है और दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए चियर कर रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी अपनी नई वेब सीरीज कालकूट के प्रमोशन के लिए आए थे। वहीं भारती सिंह ने भी शो में आकर कंटेस्टेंट्स का मनोरंजन किया था।