इस हफ्ते पलक पुर्सवानी बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर हो गई हैं। दरअसल, वह जिया शंकर, अविनाश सचदेव और बेबिका ध्रुवे के साथ एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुई थीं। जिया, अविनाश और बेबिका को पलक के मुकाबले अधिक वोट मिले और वोट न मिलने के कारण पलक घर से बेघर हो गईं। इसके बाद घर में नया नॉमिनेशन टास्क रखा गया और इस हफ्ते फिर से जिया शंकर बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। हालांकि, जिया के लिए भी ये शॉकिंग था और इस वजह से उन्हें एलिमिनेशन टास्क के खत्म होते ही पैनिक अटैक भी आ गया था।
दरअसल, घर में दूसरे हफ्ते के लिए एलिमिनेशन राउंड रखा गया था और अब सोशल मीडिया पर लाइव फीड का वीडियो वायरल हो रहा है। नॉमिनेशन टास्क के दौरान ऐसा लग रहा है कि जिसके लिए एक या दो बार बजर दबाया जाता है, वो सेफ है और जिसके लिए अधिक बार बजर दबाया जाता है वो नॉमिनेटिड है। टास्क के अंत में जिया शंकर और आलिया नॉमिनेट हो जाते हैं। इसके तुरंत बाद ही जिया शंकर को पैनिक अटैक आ जाता है और वीडियो में भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं। जिया रोने लग जाती हैं और वह कहती हैं कि वह बाहर जाना चाहती हैं। हालांकि, वह एक्टिविटी एरिया से बाहर जाने के बारे में कह रही होती हैं या फिर घर से बाहर जाने के लिए ये किसी को समझ नहीं आया। इस दौरान आकांक्षा पुरी उनकी मदद के लिए जाती हैं और उनका ध्यान रखती हैं।
ऐसा लग रहा है कि अविनाश, बेबिका और मनीषा ने जिया शंकर के खिलाफ वोट किया था। इतना ही नहीं वह अविनाश के उन्हें नॉमिनेट करने के फैसले से काफी हैरान भी रह गई थीं। वहीं दूसरी ओर मनीषा रानी को लगता है कि जिया घर में सबसे कम योगदान देती हैं और इस वजह से उन्हें लगता है कि जिया के जाने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
बता दें कि घर में जिया शंकर की अविनाश सचदेव और फलक नाज से अच्छी दोस्ती हुई थी। हालांकि, बाद में उन्हें लगा कि दोनों उनकी वैल्यू नहीं करते हैं लेकिन अविनाश और फलक दोनों ने ही इसे नकार दिया। बाद में जिया की पलक के साथ दोस्ती हुई। हालांकि, पलक भी फिर घर से बेघर हो गईं। जिया इसके बाद से ही अच्छा महसूस नहीं कर रही थी।