जाद हदीद बिग बॉस ओटीटी 2 के कैसिनोवा बन गए हैं और वह घर में हर एक लड़की से फ्लर्ट करते हुए नजर आते रहते हैं। पहले वह बिहारी गर्ल और यूट्यूबर इंफ्लूएंसर मनीषा रानी के साथ कनेक्शन बनाते हुए नजर आए और अब नए एपिसोड में हम देख सकते हैं कि उनके और अकांशा पुरी के बीच कुछ चल रहा है। इतना ही नहीं वह बाद में जिया शंकर के साथ सैंडविच खाते हुए नजर आए। इससे साफ पता चल रहा है कि कुछ ही वक्त में वह लोगों की नजरों में आने में सफल हो गए हैं। घर में आने से पहले जाद हदीद ने एक लीडिंग डेली को इंटरव्यू दिया था और बताया था कि वह बॉलीवुड या फिर टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वह अब्दू रोजिक से प्रेरित हैं, जिस तरह से उन्होंने इतनी हिम्मत कर के अपना नाम बनाया है।
जाद ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, ”अब्दू रोजिक मेरे दोस्त हैं और मैंने देखता है कि उन्होंने बिग बॉस में काफी कुछ किया है और मैं भी कुछ ऐसा ही करना चाहता हूं। मैं सोच रहा हूं कि मैं भारत में कुछ करूं लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मुझे मौका कैसे मिलेगा और फिर मैंने अब्दू को देखा। मैं भारतीय सिनेमा या फिर टीवी इंडस्ट्री में कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं।” शो का हिस्सा बनने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को लेकर जाद ने बताया कि उन्होंने केवल अब्दू रोजिक वाला ही बिग बॉस देखा था और इससे पहले उन्होंने कभी बिग बॉस नहीं देखा था।
जब उनसे घर के अंदर अपने लव अफेयर के बारे में पूछा गया तो जाद ने कहा कि वह चाहते हैं कि सबकुछ ऑर्गेनिकली हो लेकिन जाद अब घर के अंदर इसका कुछ उलट ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन फिर भी वह लोगों के पसंदीदा बन गए हैं।