बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीज़न में कई नए प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस बार शो में कई मशहूर कलाकारों के साथ बिग बॉस के निर्माता भी शो में शामिल हुए हैं। मनीषा रानी, फुकरा इंसान ने घर में आते ही लोकप्रियता हासिल कर ली है। लेकिन पुनिक सुपरस्टार को पहले ही दिन बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं अब इसमें मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव भी शामिल हो गए हैं। एल्विश यादव को बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव के आने से पूरा गेम ही पलट गया है। उन्होंने हालिया कैप्टेंसी टास्क में तो ऐसी चीजें कीं, जिसके बाद हर तरफ बस उन्ही की बातें हो रही हैं। एल्विस ने सभी को अपनी उंगलियों पर नाचने पर मजबूर कर दिया। अब वह घर में तानाशाह बन गए हैं। इसका पूरा फायदा उठाते हुए वह घर में मौजूद प्रतियोगियों को काम दे रहे हैं। एल्विश बिग बॉस में जिस तरह का पागलपन और सनक दिखा रहे हैं, उसके चलते वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता हा कि आखिर ये एल्विश यादव है कौन ? तो आइए जानते हैं इनके बारे मे –
कौन है एल्विश यादव ?

एल्विश यादव एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। वह यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाते हैं। वह दो यूट्यूब चैनल ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ चलाते हैं। इसमें वह एक चैनल में रोस्ट वीडियो बना रहे हैं।

एल्विश का जन्म 14 सितंबर 1997 को गुड़गांव, हरियाणा में हुआ था। एल्विश के पास हरियाणा के गुरुग्राम में 14 करोड़ का चार मंजिला आलीशान घर है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 25 साल की उम्र में एल्विश यादव करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। एल्विश के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. जिसमें पोर्श 718 बॉक्स्टार कार और फॉर्च्यूनर शामिल है। वो अपनी वीडियोज अपनी लग्जरी लाइफ की झलकियां दिखाते रहते हैं।

एल्विश यादव ‘सिस्टम क्लोथिंग’ के संस्थापक भी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि यूट्यूब पर 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इतनी फैन फॉलोइंग तो एक नॉर्मल बॉलीवुड स्टार की होनी भी मुश्किल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर महीने 8-10 लाख रुपए कमाते हैं। दावा किया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ के करीब है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स