बिग बॉस ओटीटी के एक मजेदार एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि शो एक नया ट्विस्ट लेकर आ रहा है और घर के अंदर कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आने वाले हैं जो अपने साथ में एक मनोरंजक टास्क भी लेकर आएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये इन्फ्लूएंसर्स जो बिग बॉस के गेम को और स्पाइसी बनाने आ रहे हैं।
टॉप 5 सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर
RJ मलिश्का – रेडियो की दुनिया का जाना-माना नाम बिग बॉस ओटीटी घर में अपनी शानदार एनर्जी और स्टोरीटेलिंग एबिलिटीज के साथ आ रही हैं। अपनी करिज्मेटिक पर्सनेलिटी से मलिश्का हमेशा अपने दर्शकों का दिल जीतती आई हैं। तो उनके एनर्जेटिक नरेटिव, लाइवली इंटरेक्शन और शानदार ओरा का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं।
मालिनी अग्रवाल – मालिनी अग्रवाल को मुख्य रूप से मिस मालनी के रूप में जाना जाता हैं और वह अपने ग्लैमर और चार्म के लिए मशहूर हैं। प्रोमिनेंट सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और एंटरटेनमेंट की दुनिया में वह काफी मशहूर हैं। तो घरवाले और दर्शक दोनों ही उनकी कैप्टिवेटिंग प्रीसेंस और ग्रेस को देखने के लिए तैयार हो जाएं।
बीसी आंटी (स्नेहिल मेहरा) – अपने अनफिल्टर सैस और अजीब वीडियो के लिए मशहूर बीसी आंटी यानि कि स्नेहिल मेहरा अपने विटी कमबेक और नो-नॉनसेंस एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं। तो इसका मतलब है कि घर में आपको काफी हंसी मजाक और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट्स पर फ्रेश पर्सपेक्टिव देखने को मिलेगा।
दीपराज जाधव – दीपराज जाधव मल्टी-टैलेंटिड एंटरटेनर हैं जो घर के अंदर अपनी कॉमेडी का फ्यूजन लेकर आएंगे। वह अपनी स्टेज प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं।
डैनी पंडित – डैनी पंडित अपने यूनिक ब्लेंड ऑफ विट एंड ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। साथ ही उनकी पर्सनेलिटी भी काफी करिज्मेटिक है और वह अपने कॉमिक टाइमिंग से फैंस को हमेशा हंसाने में कामयाब रहते हैं।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पहले से ही दर्शकों को अपने नए ट्विस्ट और टर्न्स से इंप्रेस करता आ रहा है और साथ ही दर्शक चाहें तो 24×7 लाइव भी इसे देख सकते हैं और रोजाना रात 9 बजे जियो सिनेमा पर इसके नए एपिसोड देख सकते हैं।