अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं श्रीजिता डे, खुद बताई शादी की डेट
सीरियल ‘उतरन’ से लाइमलाइट में आईं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। श्रीजिता इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस पिछले कई सालों से जर्मनी के माइकल ब्लॉम-पेप को डेट कर रही हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी की डेट का खुलासा कर दिया है।
श्रीजिता डे के फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका वेडिंग गाउन तैयार है और वह बहुत एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 1 जुलाई को शादी करेगी। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और वह बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार गोवा में शादी करेंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि शालीन और प्रियंका ने उनकी जर्मन शादी में शामिल होने का वादा किया है।

2 बार करेंगी शादी
श्रीजिता डे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसी साल शादी 1 जुलाई को क्रिश्चियन तरीके से होगी। उसके बाद अक्टूबर या नवंबर के महीने में हिंदू विवाह होगा। परंपरा के मुताबिक पहली शादी जर्मनी में होगी। उसके बाद दूसरी शादी हिंदू अंदाज में गोवा या उनके होमटाउन कोलकाता में होगी।
हनीमून प्लान्स भी बताये
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने हनीमून प्लान्स के बारे में भी खुलासा किया। हनीमून के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘अभी हम इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, हो सकता है कि हम मालदीव जाएं, लेकिन बंगाली शादी के बाद…और फिर मैं जल्द काम पर वापस जाना चाहती हूं।’
एक-दूसरे के प्यार में हैं पागल
श्रीजिता के बॉयफ्रेंड माइकल बीपी जो अब मंगेतर हैं वो जर्मनी के रहने वाले हैं लेकिन काम के सिलसिले में वह मुंबई में ही सेटल हो चुके हैं। यहां पर वह अपने काम और श्रीजिता पर पूरा ध्यान देते हैं। श्रीजिता और माइकल साल 2019 से एक साथ हैं। श्रीजिता डे अपने मंगतेर माइकल के प्यार में पागल हैं और इसका सबूत एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट है। इंस्टाग्राम पर कपल की ढेर सारी रोमांटिक तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं।
उतरन से मिली पहचान
श्रीजिता ने कई टीवी शो में काम किया है। उन्हें ‘उतरन’ शो से काफी फेम मिला। उन्होंने कसौटी जिंदगी की, पिया रंगरेज, नजर, लाल इश्क और ये जादू है जिन का जैसे कई धारावाहिकों में काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टशन, लव का द एंड और रेस्क्यू जैसी फिल्मों में काम किया।
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश