ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
वायरल वीडियो :  बंदगी कालरा- पुनीश शर्मा के डांस वीडियो में बोल्डनेस का तड़का

वायरल वीडियो : बंदगी कालरा- पुनीश शर्मा के डांस वीडियो में बोल्डनेस का तड़का

आपने अक्सर देखा होगा कि साथ काम करते हुए सेलिब्रिटीज को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है और उनकी जोड़ी रील लाइफ से रियल लाइफ में भी हिट हो जाती है। मगर यहां इसका उलटा है, बिग बॉस के घर से शुरू हुई बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की लव स्टोरी रियल लाइफ से रील लाइफ में कन्वर्ट हो रही है। ‘बिग बॉस 11’ से परवान चढ़ी इन दोनों की लव स्टोरी अब एक नए मुकाम पर है।

रोमांस और बोल्डनेस का कॉकटेल

लव बर्ड्स बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा ने एक म्यूजिक वीडियो से साथ में डेब्यू किया है। इस म्यूजिक वीडियो ‘लव मी’ में इन दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री गजब ढा रही है। बंदगी और पुनीश के हॉट मूव्स वाला यह वीडियो सोमवार की शाम को रिलीज किया गया था। अभी तक इस हॉट वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो का टाइटल है ‘लव मी’ और इसे मुंबई के एक कसीनो बार में लॉन्च किया गया था। इस गाने को मीत ब्रदर्स और खुशबू ग्रेवाल ने गाया है।

सेंसुअल डांस का वायरल वीडियो

‘बिग बॉस 11’ के फिनाले में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा के डांस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय इन दोनों ने पानी के बीचोंबीच ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर काफी हॉट एंड सेंसुअल डांस किया था। कुछ उसी तरह की केमिस्ट्री उनके म्यूजिक वीडियो ‘लव मी’ में भी नजर आ रही है।

Bandgi Kalra- Puneesh Sharma dance video

ADVERTISEMENT

इस वीडियो में बंदगी कालरा के डांस मूव्स की काफी सराहना हो रही है। इस वीडियो से इन दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि, पुनीश म्यूजिक वीडियो ‘लव मी’ के कुछ ही हिस्से में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Bandgi Kalra- Puneesh Sharma dance 1

जब सितारे उतरे ज़मीं पर

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च पर छोटे पर्दे के कई सितारे भी मौजूद रहे। ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट सब्यसाची और ‘बिग बॉस 11’ की विनर रहीं शिल्पा शिंदे ने भी वहां पहुंच कर इन दोनों को शुभकामनाएं दीं। इन दोनों के अलावा रश्मि देसाई, बिंदु दारा सिंह, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, प्रीतम सिंह आदि भी वहां मौजूद रहे। इन सभी सितारों ने पुनीश और बंदगी के म्यूजिक वीडियो ‘लव मी’ के सुपरहिट होने पर दोनों को हार्दिक बधाई दी।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

बिग बॉस 11 : सबको घर से बाहर कर ‘भाबीजी’ शिल्पा शिंदे घर पर हैं

शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के हॉट रेन डांस का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो : रेन डांस के बाद छा गया शिल्पा शिंदे का नागिन डांस

किश्वर मर्चेंट की बिकिनी फोटो पर पति सुयश राय ने लिखी गाली

ADVERTISEMENT
08 Aug 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT